SRH vs DC: हार के बाद केन विलियमसन ने जाहिर की नाराजगी, बोले- ऐसा ना कर पाना हमारे लिए शर्म की बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kane williamson-IPL 2021

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच खेला गया 33वां मैच रोमांच से भरा रहा. इस मैच में कप्तान केन विलियमसन (Kane williamson) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो टीम पर भारी पड़ गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 134 रन का ही स्कोर खड़ा कर सकी. जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम ने महज 17.5 ओवर में रही इस लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान का क्या कहना है जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए...

दिल्ली के खिलाफ बुरी तरह हारी SRH

Kane williamson

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से यूएई लेग में एक बेहतरीन शुरूआत की उम्मीद थी. क्योंकि पहले चरण में भी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. लेकिन, ऐसा हो नहीं सका. टीम के सलामी बल्लेबाज से लेकर शीर्ष स्तर के सभी खिलाड़ी बल्ले से फ्लॉप साबित हुए. डेथ ओवर का फायदा अब्दुल समद जैसे निचले क्रम के खिलाड़ी उठा सकते थे. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं वो भी कुछ शॉट लगाकर चलते बने.

डेविड वॉर्नर, कप्तान और मनीष पांडे के बल्ले से एक अच्छी पारी निकल सकती थी. लेकिन, ये तीनों ही बल्लेबाज ऐसा करने में नाकामयाब रहे. जिसका भुगतान में मैच हार के साथ करना पड़ा. अभी तक टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है. प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर ये आईपीएल 2021 के पहले चरण से बैठी हुई है. वाकई फैंस के लिए ये सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन रहा. केन विलियमसन (Kane williamson) का इस बारे में क्या कहना है जानिए इस रिपोर्ट में...

हार के बाद कप्तान Kane williamson ने जताई नाराजगी

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

"हमने ख़राब शुरूआत की और लगभग 25 से 30 रन कम रह गए. हमने अच्छी गेंदबाजी की. पहले भी हमने मामूली स्कोर का बचाव किया है. लेकिन, आज ऐसा नहीं होना थोड़ा शर्म की बात थी. यह अब तक एक कठिन अभियान रहा है. लेकिन, हमें अपने क्रिकेट का आनंद लेने की जरूरत है और खुद को दबाव में नहीं लाना चाहिए. उनके बेहतरीन गेंदबाजों ने हमें कठिन स्थिति में पहुंचा दिया".

publive-image

इसी सिलसिले में केन विलियनसन (Kane williamson) ने ये भी कहा कि,

"शायद अगर हमने शुरुआती विकेट नहीं गंवाए होते तो हम अलग तरह से कर सकते थे. हालांकि अंतिम बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अब हमारे लिए राह बहुत मुश्किल हो गई है. लेकिन, लड़के अभी भी वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपना दिन होने पर हम किसी को हरा सकते हैं. हालांकि दिल्ली आउटस्टैंडिंग थी और कुछ स्मार्ट क्रिकेट खेली. हमें अपने खेलने के तरीके पर ध्यान देना चाहिए और सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए".

सनराइजर्स हैदराबाद ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2021