“अगले मैच में मजबूत वापसी करनी है”, 5वीं हार के बाद भी Kane Williamson दिखे सकारात्मक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Kane Williamson on his batting

Kane Williamson: सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2022 का 46वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। सुपर किंग्स के हाथों मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि 200 से ज्यादा रनों का पीछा करना हमेशा से ही मुश्किल होता है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि केन विलियमसन ने हार के बाद और क्या-क्या कहा...

सुंदर के विकेट के बारे में Kane Williamson ने कही ये बात

Washington Sundar

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 13 रनों से मात दी। चेन्नई के हाथों मिली हार के बाद कप्तान केन विलियमसन ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि हमने बहुत ही अच्छी तरह से जवाब दिया। साथ होने ये भी कहा कि 2000 से ज्यादा रनों का पीछा करना मुश्किल होता है। केन ने कहा,

"जब भी 200 से ज्यादा का टारगेट मिलता है, तो उसका पीछा करना हमेशा से एक चुनौती होती है। मुझे लगता है कि हमने इसका अच्छी तरह से जवाब दिया, लेकिन उन्होंने हमें अपने रनों के साथ दबाव में रखा। हमने बहुत सारे मुकाबले खेले हैं और कई बार कुछ चीजों के साथ बदकिस्मत रहे जो हमारे सामने आई। यह (पिच पर) थोड़ी धीमी थी, हमने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन वाशी (सुंदर) को गेंदबाजी की अहम पारी के दौरान विकेट के रूप में गंवाना हमारे लिए बहुत मुश्किल था।"

हार के बाद भी मोटिवेटिड नजर आए Kane Williamson

kane williamson stamenet after Won the match vs CSK-IPL 2022

मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आगे कहा,

"फिर भी हम खेल को बहुत सारी पॉजिटिविटी के साथ देख सकते हैं, हम अच्छे स्पिनरों के खिलाफ खेलने आए, दिन के अंत में, हमने बहुत लड़ाई दिखाई। हमें बस जुड़े रहने की जरूरत है, हम अच्छा खेल रहे हैं और टूर्नामेंट के पहले हाफ में (5 सीधे जीत के बारे में बात करते हुए) ऐसा किया। हमें बस कुछ चीजों को छूना है, अच्छा आकार देना है और अगले मैच में मजबूत वापसी करनी है।"

kane williamson IPL 2022 SRH vs CSK SRH vs CSK IPL 2022 SRH vs CSK 2022