न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भारत को फाइनल में हराते हुए 8 विकेट से WTC फाइनल को जीतकर इतिहास रच दिया। विलियमसन ने 21 साल बाद अपने देश को आईसीसी ट्रॉफी जिताई है। विलियमसन ने ना केवल बेहतरीन कप्तानी दिखाई बल्कि उन्होंने बल्ले के साथ भी नाबाद 54 रन बनाए हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि विलियमसन को टक्कर देने वाले बल्लेबाज ने 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेब्यू किया और अब यदि आप दोनों के आंकड़ें देखेंगे, तो हैरान रह जाएंगे।
विलियमसन को टक्कर देते हैं लाबुशेन के आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) आज दुनिया के पहले कप्तान बन चुके हैं जिन्होंने अपने देश को पहली टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जिताई है। इसके अलावा विलियमसन के टेस्ट आंकड़े भी लाजवाब हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के आंकड़े विलियमसन को टक्कर देने वाले हैं।
जी हां, लाबुशेन ने डेब्यू से अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 60.80 के औसत व 54.94 की स्ट्राइक रेट से 1885 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक व 10 अर्धशतकीय पारी निकली हैं। अब दूसरी ओर यदि आप विलियमसन के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने पिछले 18 मैचों में 66.77 के औसत व 57.27 स्ट्राइक रेट के साथ 1803 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक व 6 अर्धशतक लगाए हैं।
मार्नस लाबुशेन ने बनाए WTC के पहले चक्र में सर्वाधिक रन
भले ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में क्वालिफाई ना कर सकी हो, मगर इस पूरे सेशन के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, मार्नस लाबुशेन। इस बल्लेबाज ने 23 पारियों में 72.82 के औसत व 55.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 1675 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक व 9 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं यदि Kane Williamson ने 16 पारियों में 61.20 के औसत व 54.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 918 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
इसके अलावा विलियमसन के ऑल ओवर करियर की बात करें, तो उन्होंने 85 टेस्ट मैचों में 53.95 के औसत के साथ 7230 रन बनाए हैं। जिसमें 24 शतक व 33 अर्धशतक शामिल रहे हैं।