कई बार हाथ काटने का आया ख्याल', वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन ने खुद बताया मन का पूरा हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
भारत से मिली हार के बाद कप्तान Kane Williamson ने की टीम इंडिया की तारीफ, इस पल को बताया बेहद खास

Kane Williamson: पिछले 15 महीने से न्यूजीलैंड और SRH के कप्तान Kane Williamson को उनकी कोन ही की चोट ने परेशान कर रखा है।  इस चोट से वो इतना तंग आ गए हैं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि कई बार उनके मन में अपना हाथ काटने तक का ख्याल आ गया। ब्लैककैप्स ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 फरवरी से शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें विलियमसन कोहनी की चोट के कारण फिर से टीम में शामिल नहीं हो सके। अब Kane Williamson ने सर्जरी करवाने का विकल्प चुना है।

कई बार हाथ काटने का ख्याल आया: Kane Williamson

Kane Williamson Elbow Injury

लंबे समय से चोटीले होने के कारण Kane Williamson के मन में कई बार यह ख्याल भी आया की वह अपना हाथ कटवा लें। कोहनी में चोट होने कारण Kane Williamson साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के लिए भी नहीं जा पाए। आपको बता दें कि, IPL 2022 मेगा ऑक्शन में केन विलियमसन शामिल नहीं हैं। फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने कीवी कप्तान को 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम भी केन विलियमसन की चोट को लेकर परेशान होगी। क्योंकि IPL 2022 में वो हैदराबाद टीम की कप्तानी करेंगे। Kane Williamson ने stuff.co.nz के हवाले से यह कहा,

"कई बार उनके मन में यह ख्याल आया कि वो अपना बाएं हाथ आरी से काटकर अलग कर दें'। 31 साल के विलियमसन ने अपनी इस चोट से उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और सचिन तेंदुलकर से भी सलाह मांगी है।"

कप्तान Kane Williamson को यह तो नहीं पता है की वह कब तक ठीक होंगे। उन्होंने कहा कि

"मेरा रिहैबिलिटेशन अभी चल रहा है.। मैं हर दो दिन में 20-25 मिनट बल्लेबाजी कर रहा हूं। इस चोट के कारण विलियमसन टी20 विश्व कप के बाद से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं. वो पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ भी एक टेस्ट में भी नहीं उतरे थे। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की घरेलू सीरीज भी नहीं खेलेंगे।"

 'मैं अपनी कोहनी की चोट को लेकर आशान्वित था'

kane williamson Courtesy: Google Image

Kane Williamson ने कहा,

“ऐसा लगता है कि इस तरह की चोट के साथ हर किसी की एक अलग कहानी है। इसलिए मैं अपनी कोहनी की चोट को लेकर आशान्वित था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सच कहूं तो फिलहाल, मेरे लिए इसे हजम करना मुश्किल साबित हो रहा है। मुझे अपना सिर हिलाने में भी परेशानी हो रही है। लेकिन मुझे न्यूजीलैंड क्रिकेट और मेडिकल टीम पूरा सपोर्ट कर रही है। लेकिन एक खिलाड़ी के नाते चोट से उबरना आसान नहीं होता।”

kane williamson Sunrisers Hyderabad IPL 2022 Kane Williamson Injury