IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज़ का आगाज़ 11 जनवरी से हो चुका है. पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था, दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया जीत की नियत से मैदान पर उतरेगी, जबकि अफगानिस्तान भी दूसरे मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज़ पर 1-1 की बराबरी करना चाहेगा. हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम का कप्तान बुरी तरीके से चोटिल हो गया है. कप्तान के बाहर हो जाने के बाद टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
IND vs AFG सीरीज के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
जहां एक तरफ भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर हैं, जिसका दूसरा मैच 14 जनवरी को खेला गया. इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) अपनी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए. दरअसल वे अपनी घुटने की इंजरी से जूझ रहे थे और अपने आप को अस्वस्थय महसूस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला किया था. वे इस मैच में शानदार लय में भी नज़र आ रहे थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 गेंद में 26 रन बनाए.
Kane Williamson will not return to the field in the second T20I after experiencing tightness in his right hamstring. pic.twitter.com/zBWd8BOuqD
— CricTracker (@Cricketracker) January 14, 2024
सीरीज़ के लिए अहम थे केन विलियमसन
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज़ के लिए केन विलियमसन अपनी टीम के लिए अहम कड़ी हैं. उन्होंने पहले मैच में भी अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी और कीवी टीम की जीत में अहम किरदार प्ले किया था. पहले मैच में उन्होंने 42 गेंद में 57 रनों की पारी खेली थी और न्यूज़ीलैंड ने मुकाबला 46 रनों से अपने नाम किया था. हालांकि अगर वे तीसरे मैच से पहले फिट नहीं होते हैं तो ये उनकी टीम के लिए बड़ा झटका होगा.
आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी चोट
केन विलियमन को आईपीएल 2023 के दौरान पहले मैच में सीएसके के खिलाफ चोट लग गई थी. वे बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे इस दौरान कैच लपकने के प्रयास में वे खुद को चोटिल कर बैठे. हालांकि तब से वे अपी घुटने की दर्द से जूझ रहे है. विश्व कप 2023 में भी वे शुरूआती कुछ मैच में नहीं खेल पाए थे. इसके बाद अभी भी वे पूरी तरीके से फिट नहीं हो पाए हैं.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान
यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय