WTC FINAL: केन विलियमसन ने महामुकाबले में भारत के सामने उतरने से पहले लिया इंजेक्शन, हुआ खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
केन विलियमसन के 31वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर लगा बधाईंयों का तांता

भारत-न्‍यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरूआत हो रही है. लेकिन, उससे पहले ही बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है. तो वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3 बजे शुरू होना था. लेकिन, साउथैम्प्टन में लगातार बूंदा-बांदी के बीच इस महामुकाबले के पहले दिन को रद्द कर दिया गया है.

कीवी कप्तान के फिटनेस को लेकर आई अपडेट

kane williamson

शुक्रवार से शुरू हो रहे इस ऐतिहासिक वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) के फाइनल मैच के लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं. लेकिन, कीवी टीम के कप्तान अपनी फिटनेस को लेकर अभी चर्चाओं में बने हुए हैं. क्योंकि अपनी कोहनी की चोट की समस्या से अभी तक वो पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.

कप्‍तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ही नहीं बल्कि न्‍यूजीलैंड टीम से कई और भी खिलाड़ी हैं, जो चोट से समस्या से जूझ रहे हैं. लेकिन कीवी टीम के कप्‍तान ने हाल ही में कहा कि, भारत के खिलाफ होने वाले इस महामुकाबले के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन में सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं.

इंजेक्शन को लेकर कप्तान ने किया खुलासा

publive-image

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए ये बात कही थी कि, वो भी इस मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. क्योंकि उनकी कोहनी की इंजरी नें पहले से ज्यादा काफी सुधार हुआ है. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि, इसके लिए कुछ दिन पहले लिए गए इंजेक्‍शन का शुक्रिया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने से पहले न्‍यूजीलैंड की टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में ही टीम के कप्तान को चोट की समस्या से जूझना पड़ा था. इसके कारण उन्‍हें दूसरे टेस्‍ट मैच से बाहर करने के लिए मैनेजमेंट को फैसला लेना पड़ा था. उनकी कोहली की चोट काफी वक्त से उन्हें परेशान कर रही है.

कोहनी की इंजरी से काफी लंबे वक्त से जूझ रहें हैं कीवी कप्तान

publive-image

कोहनी की इंजरी के कारण केन विलियमसन (Kane Williamson) बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज से भी बाहर थे. यहां तक कि, आईपीएल 2021 के शुरूआती मैचों में भी उन्हें आराम दिया गया था. इस टूर्नामेंट के स्थगित होने से पहले उन्हें 2 मैच में खेलने का मौका मिला था.

इन मुकाबलों में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थीं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनका बल्ला शांत ही रहा था. ऐसे में उनके बयान से इस बात का अंदाजा लगाया सकता है कि वो मैदान पर इंजेक्शन के दम पर उतर रहे हैं.

केन विलियमसन आईपीएल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021