इंग्लैंड-न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो चुका है. दूसरा टेस्ट मैच गुरूवार से शुरू होगा. लेकिन, इस बीच कीवी टीम को सबसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. कोहनी में लगी चोट के करण टीम के मेजबान केन विलियमसन (Kane Williamson) बर्मिंघम टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. इस इंजरी के चलते उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी का जिम्मा टॉम लाथम संभालेंगे. तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए टीम में विल यंग को जगह दी गई है.
कीवी कप्तान को लगेगा बड़ा झटका
दरअसल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) को एक बड़ा झटका लगने वाला है. क्योंकि, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले कप्तान को अब उनकी पहली पोजिशन से नीचे जाना तय हो गया है. उनकी जगह अब स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर कब्जा जमाने के लिए तैयार बैठे हैं. कीवी कप्तान के दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलने से उन्हें 9 रेटिंग प्वाइंट का नुकसान झेलना पड़ेगा.
तो वहीं इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बड़ा फायदा होगा, और वो पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान 895 रेटिंग प्वाइंट के साथ अभी पहले स्थान पर हैं. लेकिन, दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलने की वजह से उनके अंक घटकर 886 हो जाएंगे. इस बदलाव के बाद स्टीव स्मिथ 5 अंक ज्यादा हासिल करते हुए पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे. अभी स्मिथ का रेटिंग प्वाइंट 891 है.
पहले टेस्ट में फ्लॉप पारी से हो रहा केन विलियमसन को बड़ा नुकसान
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले पहले टेस्ट मैच में भी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे. उनके बल्ले की खामोशी का भी असर उनके रेटिंग प्वाइंट पर हुआ है. इस मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से 13 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन निकला था. पहली पारी में जहां वो एंडरसन की गेंद का शिकार हुए तो वहीं दूसरी पारी में उन्हें डेब्यू कर रहे गेंदबाज ऑली रॉबिनसन ने LBW किया.
दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके केन विलियमसन (Kane Williamson) की चोट पर अपडेट देते हुए टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, दूसरे टेस्ट से उन्हें बाहर करना आसान फैसला नहीं था. लेकिन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया है.