kane-williamson-hits-his-30th-test-century-in nz-vs-sa 1st test celebration video went viral

Kane Williamson: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (NZ vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 4 फरवरी से बे ओवल, न्यूजीलैंड में शुरु हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले दिन केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Kane Williamson ने जड़ा 30 वां शतक

Kane Williamson
Kane Williamson

बे ओवल टेस्ट के पहले दिन केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 30 वां शतक जड़ा. 2 रन पर एक विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही कीवी टीम को विलियमसन ने संभाला और अपने शतक दिन का खेल समाप्त होने तक मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया. खेल समाप्त होने तक विलियमसन 259 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद थे. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके निकले हैं.

रचिन रवींद्र ने भी जड़ा शतक

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

केन विलियमसन (Kane Williamson) के अलावा विश्व कप 2023 के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने भी शतकीय पारी खेली. रवींद्र भी 211 गेंदों में 118 रन बनाकर नाबाद लौटे. अपनी पारी में इस युवा बल्लेबाज ने अबतक 13 चौके और 1 छक्का लगाया है. साथ विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 219 रन की साझेदारी की है. रवींद्र का ये  पहला टेस्ट शतक है.

मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

Rachin Ravindra-Kane Williamson
Rachin Ravindra-Kane Williamson

पहले दिन का खेल जब शुरु हुआ तो 39 पर 2 विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड मुश्किल में दिख रही थी लेकिन केन विलियमसन और रचिन रवींद्र के शतकों से दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 258 रन बनाकर कीवी टीम मजबूत स्थिति में पहुँच गई थी. दूसरे दिन का जब खेल शुरु होगा तो इन दोनों बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी ताकि न्यूजीलैंड पहली पारी में बड़ा स्कोर बना कर साउथ अफ्रीका पर दबाव बना सके.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट