शतक के बाद शतक, नहीं थम रहा केन विलियमसन का बल्ला, लगातार सेंचुरी ठोक विराट-रुट का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

author-image
Pankaj Kumar
New Update
शतक के बाद शतक, नहीं थम रहा केन विलियमसन का बल्ला, लगातार सेंचुरी ठोक विराट-रुट का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 118 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने विराट कोहली और जो रुट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ कहीं आगे निकल गए हैं. इन दिनों उनके बल्ले से शतकों की झड़ी निकल रही है. जिसकी बदौलत वो एक के बाद एक इतिहास रच रहे हैं.

करियर का जड़ा 31वां शतक

Kane Williamson Kane Williamson

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) ने दूसरे पारी में भी 109 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 31 वां शतक था. 31 शतक तक पहुँचने के लिए उन्होंने सबसे कम यानी 170 पारियां खेली हैं. सबसे तेज 31 टेस्ट शतक लगाने के मामले में केन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा. यूनिस ने 184 तो पोटिंग ने 174 पारी में 31 शतक लगाए थे.

फैब 4 में स्मिथ के करीब पहुँचे

kane williamson test Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में मौजूदा फैब 4 में सिर्फ स्टीव स्मिथ से पीछे रह गए हैं. स्मिथ ने 107 टेस्ट की 191 पारियों में 32 शतक लगाए हैं. जो रुट के 137 टेस्ट की 251 पारियों में 30 और विराट कोहली के 113 टेस्ट की 191 पारियों में 29 शतक हैं. हालांकि फैब 4 में सर्वाधिक टेस्ट जो रुट ने बनाए हैं. रुट ने 11, 468 रन बनाए हैं.

केन विलियमसन के टेस्ट करियर पर एक नजर

Kane Williamson Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो 2010 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक 97 टेस्ट की 170 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 55.13 की बेहतरीन औसत से 8490 रन बनाए हैं. इस दौ रान 31 शतक के अलावा उनके बल्ले से 33 अर्धशतक भी निकले हैं. 31 शतकों में 6 दोहरे शतक हैं. विलियमसन अभी सिर्फ 33 साल के हैं. उनके पास अभी काफी समय है और जिस तरह की फॉर्म में वे चल रहे हैं न सिर्फ न्यूजीलैंड की तरफ से बल्कि विश्व क्रिकेट में भी कई कीर्तिमान बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, एकसाथ ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

ये भी पढ़ें- शतक ठोकने के बाद भी शुभमन गिल पर गिरी गाज, तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, 26 साल के इस नौसिखए खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Virat Kohli joe root steve smith kane williamson NZ vs SA