Kane Williamson: न्यूज़ीलैंड ने टी20 विश्व कप 2024 में केन विलियमसन की अगुवाई में हिस्सा लिया था. लेकिन टीम का प्रदर्शन खराब रहा. शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद कीवी टीम का सफर सुपर 8 से खत्म हो गया था. टीम ने आखिरी मुकाबला पापुनआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल कर अपने अभियान को समाप्त किया. हालांकि मैच के बाद कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) संन्यास की बात करते हुए भावुक हो गए. उन्होंने पोस्ट मैच इंटरव्यू में बड़ी कही है.
संन्यास की बातों पर भावुक हुए विलियमसन
- न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच से पहले ही बताया था कि वे अपने करियर का आखिरी टी-20 विश्व कप खेल रहे हैं.
- ज़ाहिर है कि बोल्ट टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहते हैं. हालांकि उनके संन्यास के बारे में बात करते हुए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) अपनी पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हुए.
- उन्होंने कहा, “ट्रेंट बोल्ट के जाने से दुख हुआ. एक खिलाड़ी के तौर पर, उसकी भूख बहुत ज़्यादा थी. वह बहुत कड़ी ट्रेनिंग करता था. उसने हमेशा लय बनाए रखी. वह कई आईसीसी इवेंट में शामिल रहा है और उसने हमारे खेल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”
Kane Williamson said, “sad to see Trent Boult go. As a guy, he has just got a big appetite. He trains very hard. He has always set the tone. Has been at a number of ICC events and he has made a significant contribution to our game”. pic.twitter.com/DQLtBX0HJ4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 17, 2024
ऐसा रहा है बोल्ट का प्रदर्शन
- साल 2013 में अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज़ करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने विश्व कप 2024 में अपनी गेंदबाज़ी से खासा कमाल किया. उन्होंने पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट झटके.
- जबकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बोल्ट ने घातक गेंदबाज़ी की और 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भी बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए-2-2 विकेट लिए. मेगा इवेंट में खेले गए 4 मुकाबले में बोल्ट ने कुल 9 विकेट को अपनी झोली में डाला.
विश्व कप में खराब प्रदर्शन पर हुए दुखी
- न्यूज़ीलैंड के खराब प्रदर्शन पर बोल्ट ने अफसोस जताया. उन्हें अपने आखिरी टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन का दुख है. बोल्ट ने अपनी बातचीत में कहा,
- “निश्चित तौर पर हम टूर्नामेंट में ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे. इसे पचा पाना काफी कठिन है. हम निराश हैं कि आगे नहीं बढ़ सके. लेकिन जब आप अपने देश का प्रितिनिधित्व करते हैं तो ये गर्व का क्षण होता है.
- पिछले कई वर्षों से हमारे रिकॉर्ड बेहतरीन हैं. दुर्भाग्य से हम बीते सप्ताह अच्छा नहीं खेल सके.”
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेबस अफ़ग़ानिस्तान, 1 ओवर में कूटे 36 रन, वेस्टइंडीज की 104 रन से धमाकेदार जीत