IPL 2026 के लिए केन विलियमसन को मिला नया ROLE, अब LSG में निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
Published - 16 Oct 2025, 11:22 AM | Updated - 16 Oct 2025, 11:30 AM

Kane Williamson: आईपीएल 2026 का सीजन शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है। हालांकि बहुत जल्द आईपीएल का मिनी ऑक्शन होने वाला है और इसी मिनी ऑक्शन के लिए आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी लगभग अपनी तैयारी कर रही हैं।
इसी बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाएंट्स ने एक बड़ा फैसला करते हुए केन विलियमसन (Kane Williamson) को एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपनी टीम में जोड़ा है। आखिर उन्हें क्या जिम्मेदारी दी गई है चलिए आपको बताते हैं।
Kane Williamson की हुई एलएसजी में एंट्री
आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक बड़ा फैसला करते हुए न्यूजीलैंड की टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को अपने साथ जोड़ लिया है। विलियमसन अब लखनऊ की टीम का हिस्सा बनते नजर आएंगे और आईपीएल में उनकी टीम की मदद करेंगे। विलियमसन आईपीएल में कई टीमों के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं।
न्यूजीलैंड की टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इस बार बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर कोच आईपीएल में हिस्सा लेते दिखाई देंगे। क्योंकि लखनऊ की टीम ने उन्हें अपनी टीम में बतौर कोच जोड़ा है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर बने विलियमसन
न्यूजीलैंड की टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को आईपीएल की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी टीम का आईपीएल 2026 के लिए स्ट्रैटेजिक एडवाइजर बनाया है। यह जानकारी फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और टीम प्रबंधन की रणनीतिक सोच और जिम्मेदारी को भी दर्शाती है।
केन विलियमसन की बात की जाए तो विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कप्तानी भी आईपीएल में कर चुके हैं। गुजरात टाइटंस की टीम का भी वो आईपीएल में हिस्सा रह चुके हैं। अब लखनऊ की टीम के लिए वह अपनी सेवाएं देते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6,6.... 16 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने काटा भौकाल, 1009 रन की ऐतिहासिक पारी खेल विराट-रोहित को भी छोड़ा पीछे
कुछ ऐसा है LSG का कोचिंग स्टाफ
आईपीएल 2026 से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव किए हैं। हालांकि टीम में जस्टिन लैंगर को हेड कोच के रूप में बरकरार रखा है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ही पूर्व खिलाड़ी कार्ल क्रो को स्पिन कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा केन विलियमसन की जो नियुक्ति की गई है उसमें मुख्य रूप से उनका जो रोल रहेगा वह प्लेयर स्काउटिंग, मैच की स्ट्रेटजी और युवा खिलाड़ियों को किस तरीके से तैयार करना है इस पर मुख्य रूप से केन विलियमसन (Kane Williamson) काम करेंगे।
केन विलियमसन का आईपीएल करियर
दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के अगर आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 79 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 77 पारियों में उनके बल्ले से 2128 रन निकले हैं। इस दौरान विलियमसन ने अपने करियर में 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। विलियमसन आईपीएल में ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं जो दर्शाता है कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनका करियर एवरेज 35.47 का रहा है।