केन विलियमसन की हिन्दी सुन लोट-पोट हो गए हरभजन सिंह, VIDEO देख आपकी भी छूट जाएगी हंसी
Published - 28 Mar 2025, 01:42 PM

Table of Contents
Kane Williamson : आईपीएल का नया सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में कई दिग्गज कमेंटेटरों को मौका दिया गया है। हरभजन सिंह, संजय बांगर, सुरेश रैना, तनय तिवारी, जतिन सप्रू के साथ-साथ न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियमसन हिंदी कमेंट्री में शामिल हैं। इसी बीच एक नया शो शुरू हुआ है, इस शो का नाम है हिंदी क्लासेस। इस शो का पहला वीडियो अब स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है। यह वीडियो काफी दिलचस्प है और इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो नीचे देखा जा सकता है
Kane Williamson का हरभजन सिंह के साथ वीडियो वायरल
क्या आपने 'केन मामा' का हिंदी वर्जन सुना है? अब आप सोच रहे होंगे कि मामा केन कौन हैं? तो ये हैं न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson)। ये नाम उन्होंने खुद को दिया है। न्यूजीलैंड का ये विस्फोटक बल्लेबाज भले ही इस बार आईपीएल में नजर न आ रहा हो, लेकिन वो खूब मनोरंजन कर रहा है। पता चला है कि वह अभी हिंदी सीख रहे हैं और उनके गुरु टर्बनेटर हरभजन सिंह हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर विलियमसन के हिंदी ज्ञान का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जब उनसे पूछा जाता है कि सेंचुरी का क्या मतलब होता है तो वह ऐसा जवाब देते हैं कि भज्जी और स्टार स्पोर्ट्स के एंकर हंसने लगते हैं।
यहां देखें वीडियो
विलियमसन ने बताया सेंचुरी का मतलब, सभी हंस पड़े
विलियमसन (Kane Williamson)शतक के मतलब को लेकर इतने कंफ्यूज हो जाते हैं और ऐसा जवाब देते हैं कि आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो की शुरुआत में वह कहते हैं- हाय, मैं केन मामा हूं। आपने नाम तो सुना ही होगा। इसके बाद हरभजन सिंह उन्हें एक पेपर देते हैं और कहते हैं, इसे पढ़कर बताओ इसमें क्या लिखा है।
केन विलियमसन शतक पढ़ते हैं, लेकिन उसका मतलब नहीं जानते।
फिर हरभजन पूछते हैं- आपके कितने शतक हैं? इसके दो मतलब होते हैं।
विलियमसन अंदाजा लगाते हैं और जवाब देते हैं- बच्चे।
इसके बाद हंसी की आवाज आती है। विलियमसन (Kane Williamson)को एहसास होता है कि उन्होंने सेंचुरी शब्द का गलत मतलब निकाल लिया है। वह थोड़ा शर्मिंदा होता हुआ दिखाई देता है। फिर वह खुद हंसने लगता है। हरभजन सिंह उसे चिढ़ाते हैं और हंसते हुए फर्श पर लोटने लगते हैं, जब हंसी बंद होती है, तो टर्बिनेटर विलियमसन से कहता है, "मुझे लगता है कि आपके पास उनसे (बच्चों) ज़्यादा है. भज्जी इशारा करते हैं कि यह क्रिकेट का शब्द है.
जब विलियमसन को इशारा दिए जाने के बाद भी शतक का मतलब समझ में नहीं आया, तो भज्जी और प्रेजेंटर ने दूसरा इशारा दिया। आप वास्तव में किसमें अच्छे हैं? आपके पास कितने शतक हैं? कई संकेतों के बाद, विलियमसन को आखिरकार शतक का मतलब समझ में आ गया - सौ का मतलब शतक होता है. आप भी वीडियो देखें और आनंद लें.
वायरल हो रहा है यह वीडियो
केन विलियमसन (Kane Williamson)और हरभजन सिंह का मजेदार वीडियो यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विलियमसन ऐसा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें हिंदी ज़्यादा नहीं आती लेकिन वे अंग्रेजी में अपनी राय रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़िए: केन विलियमसन की रातों-रात हुई IPL 2025 में एंट्री, टूर्नामेंट के आगाज से चंद घंटे पहले चमकी किस्मत