केन विलियमसन को सनराइजर्स ने घोषित किया नया कप्तान, तो वॉर्नर के फैंस ने गुस्से में हैदराबाद को किया जमकर ट्रोल

Published - 01 May 2021, 12:52 PM

kane williamson warner

आईपीएल 2021 की शुरूआत धमाकेदार अंदाज में होने के साथ ही इस सीजन के अब तक 26 मैच खेले जा चुके हैं. इस लीग का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में डेविड वॉर्नर की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही है. केन विलियमसन (kane williamson) की वापसी के बाद भी टीम जीत के चंद कदम दूर रह जा रही है. इसी बीच मैनेजमेंट ने बड़ा ऐलान किया है.

वॉर्नर की जगह अब विलियमसन को मिली हैदराबाद की कप्तानी

kane williamson

दरअसल हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की है कि, टीम की कप्तानी अब डेविड वॉर्नर नहीं बल्कि केन विलियमसम (kane williamson) निभाएंगे. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट में बकायदा लिखा है कि, रविवार को राजस्थान के साथ होने वाले मुकाबले में और इस सीजन के बाकी बचे मैचों में भी विलियमसन ही कप्तानी की भूमिका निभाएंगे.

डेविड वॉर्नर के फैंस को लगा बड़ा झटका

फिलहाल इस अनाउंसमेंट के बाद लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं. कई लोग टीम मैनेजमेंट की ओर से लिए गए इस फैसले पर सहमति जताते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं बीच आईपीएल में केन विलियमसन (kane williamson) को लेकर लिए गए इस फैसले से वॉर्नर के कुछ फैंस को तगड़ा झटका भी लगा है. यहां तक कि काफी सारे यूजर्स हैदराबाद को ट्रोल भी कर रहे हैं और वॉर्नर को लेकर इमोशनल मैसेज भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर केन विलियमसन (kane williamson) को लेकर आ रही ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/Lokeshk90341774/status/1388432650789167106?s=20

https://twitter.com/truth_wins__/status/1388430152074289153?s=20

https://twitter.com/SwastikPrasoon/status/1388431534814752770?s=20

Tagged:

आईपीएल 2021 केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर