ENG vs NZ: दूसरे टेस्ट से पहले कीवी टीम के लिए आई बुरी खबर, Kane Williamson हुए कोरोना पॉजिटिव

author-image
Mohit Kumar
New Update
Kane Williamson tested positive - ENG vs NZ

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 10 जून को ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम न्यूज़ीलैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) कोरोना की चपेट में आने के बाद दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की पुष्टि न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड के द्वारा की गई है।

Kane Williamson कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

Top five knocks in Tests by Kane Williamson

न्यूज़ीलैंड टीम के लिए उनके कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का कोविड-19 के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना बड़ा झटका माना जा सकता है। क्योंकि मेहमान टीम अपना पहला मैच हार चुकी है, ऐसे में अब सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड को शिकस्त देना जरूरी है।

लेकिन अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की गैर मौजूदगी कीवी टीम की परेशानी में इजाफा कर सकती है। हालांकि केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में हामिश रदरफोर्ड को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी कोच गैरी स्टीड ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा,

इतने महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर केन विलियमसन का मजबूरन बाहर होना शर्म की बात है। हम सभी इस समय उसके लिए महसूस कर रहे हैं और जानते हैं कि वह कितना निराश होगा। हामिश पहले दौरे में टेस्ट टीम के साथ थे और विटैलिटी टी 20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशायर फॉक्स के लिए खेल रहे हैं।"

पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड पर भारी पड़ी थी इंग्लैंड

Joe Root

इसके साथ ही बात की जाए इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की तो लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड पहली बार बेन स्टोक्स की कप्तानी में मैदान में उतरी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड अपनी पहली पारी में 132 पर ऑल आउट हो गई थी।

जिसके जवाब में इंग्लैंड भी अपनी पहली पारी में 142 रन बना सकी, 9 रनों से पिछड़कर दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी कीवी टीम दूसरी पारी में 285 पर सिमट गई। जिसके चलते इंग्लैंड को 277 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।

kane williamson eng vs nz ENG vs NZ 2022 ENG vs NZ test Series ENG vs NZ Test ENG vs NZ 2nd test