श्रेयस अय्यर के फैन हो गए केन विलियमसन, टीम के लिए शतक कुर्बानी पर तारीफ करते हुए बोले- 'लीडर हो तो ऐसा नहीं तो...'

Published - 26 Mar 2025, 07:09 AM

Kane Williamson shares thoughts on Captain Shreyas Iyer

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 5वां मैच खेला गया। जिसे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पंजाब ने पूरे 11 रनों से जीत लिया। लेकिन इस मैच में श्रेयस अपने शतक से चूक गए। लेकिन अय्यर की इस पारी ने फैंस के साथ ही दिग्गजों का दिल जीत लिया। केन विलियमसन (Kane Williamson) भी इस पारी के मुरीद हो गए। उन्होंने अय्यर की महज 3 रनों से दूर रही शतकीय पारी की खूब तारीफ की और इसे आउट ऑफ द वर्ल्ड बता दिया। साथ ही उन्होंने कप्तान की लीडरशिप पर काफी बात की।

श्रेयस की तारीफ में क्या बोले विलियमसन

kane-shreyas iyer

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की खूब तारीफ की। साल 2025 में पंजाब ने अपने पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस को मात। जिसपर गुजरात का हिस्सा रह चुके विलियमसन कप्तान श्रेयस के मुरीद हो गए। उन्होंने श्रेयस अय्यर के बेहतर होते खेल को खूब तारीफ की। शॉर्ट बॉल को लेकर खिलाड़ी ने कैसे अपने खेल को बेहतर कर लिया है, इसपर उन्होंने श्रेयस के खेलने को ढ़ंग को बेहद खूबसूरत करार दिया। उन्होंने कहा जियोस्टार एक्टपर्ट में कहा कि

"श्रेयस के बारे में जो बात सबसे खास है वो ये है कि वो अपने खेल को कैसे विकसित करते रहते हैं। एक समय पर टीमों ने उन्हें छोटी गेंदों से निशाना बनाया। लेकिन अब, वो शानदार ढंग से समायोजित कर रहे हैं। अपनी क्रीज में गहराई तक जा रहे हैं। अपने सामने के पैर का वजन कम कर रहे हैं और शॉर्ट-पिच गेंदों पर हावी हो रहे हैं। सबसे प्रभावशाली बात ये है कि वो अपने वजन को फिर से आगे की ओर स्थानांतरित करने की क्षमता रखता है, जिससे उन गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाती है जो 'एक-दो' दृष्टिकोण की कोशिश करते हैं। पहले शॉर्ट और फिर फुल। वो अब मैदान के सभी क्षेत्रों तक पहुंचने में सक्षम है, जो उसे इतना मजबूत बल्लेबाज बनाता है।"

'नंबर 3 पर लीडर के तौर पर श्रेयस की पारी...'

कीवी खिलाड़ी ने श्रेयस (Shreyas Iyer) की पारी को आउट ऑफ द वर्ल्ड बताया। एक लीडर के तौर पर भी श्रेयस की खूब तारीफ की। केन विलियमसन ने कहा कि ये उच्चतम स्तर की पारी थी। पहली ही गेंद से, ये लगभग एक हाइलाइट रील थी। उन्होंने गेंद को बिल्कुल वहीं खेला, जहां इसे हिट करना था। ऑफ स्टंप के बाहर कुछ भी, वो ऑफसाइड तक पहुंचने की कोशिश करता था। उसने दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ सीमरों के खिलाफ कवर के ऊपर से छक्के भी लगाए। फिर, राशिद खान को खेलना भी सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है।

केन ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि श्रेयस (Shreyas Iyer) का नंबर 3 पर उतरकर एक लीडर के तौर पर विपक्षी टीम की ज्यादातर घातक गेंदबाजों का सामना करना काफी उल्लेखनीय है। विलियमसन ने इस पारी को आउट ऑफ द वर्ल्ड बताया है।

ये भी पढ़ें- "मेरे शतक के बारे में मत सोचो बस हिट करो...", श्रेयस अय्यर की सेंचुरी कुर्बानी पर शशांक सिंह का खुलासा, बताया क्यों हैं वो सबसे अलग

Tagged:

shreyas iyer PBKS vs GT IPL 2025 Kane Williamsan