Kane Williamson Emotional: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL 2023) के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इस समय क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला गया. इस टेस्ट मुकाबले में टी20 प्रारूप से ज्यादा रोमांच देखने को मिला. क्योंकि कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson Emotional) अंतिम गेंद पर रन लेने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
विलियमसन इस मैच में न्यूजीलैंड को मिली जीत के हीरो रहे. जिन्होंने नाबाद 121 रनों क यादगार पारी खेली. इस मैच में 2 विकेट से मिली जीत के बाद केन काफी भावुक हो गए. कीवी टीम की इस जीत से टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. वहीं विलियमसन से जुड़ा एक वीडियो ने ना सिर्फ फैंस का बल्कि सहवाग का भी ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
Kane Williamson Emotional: जीत के बाद विलियमसन हुए भावुक
इस मैच में श्रीलंका की दूसरी पारी 302 रनों के स्कोर पर जाकर सिमटी जिसके बाद मेजबान न्यूजीलैंड को मैच की चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला है. जिसमें डेरिल मिशेल ने अंतिम आक्रामक अप्रोच से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 81 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के देखने को मिले.
लेकिन वह न्यूजीलैंड की नैय्या को पार नहीं लगा सकें. दूसरे छोर पर अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने श्रीलंका की जेब से इस मैच को निकालने पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी. इस मैच में 1 गेंद पर एक रन चाहिए था. जिसे चुराने के लिए उन्होंने भरसक प्रयास किया. इस दौरान वह अंत में रन आउट होने से बाल-बाल बचे. रिप्ले में अपने आपको नॉट आउट देखने के बाद केन विलियमसन (Kane Williamson Emotional) काफी भावुक नजर आए. हालांकि उनके इसके जज्बे को पूरी दुनिया सलाम कर रही है. वहीं टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई है.
केन विलियमसन ने जीता वीरेंद्र सहवाग का दिल
श्रीलंका के खिलाफ केन विलियमसन (Kane Williamson) द्वारा खेली गई 121 रनों की पारी को क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. क्योंकि उन्होंने जज्बा दिखाया है. उसने टेस्ट क्रिकेट को एक बार फिर जिंदा कर दिया. जिन लोगों को टेस्ट मैच बोरिंग नजर आता है. वह इस टेस्ट मैच की एक बार हाइलाइट देख लें. जिसके बाद वह भी इस प्रारूप के दीवाने हो जाएंगे. वहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने केन विलियमसन की झुझारू पारी देखने के बाद उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
''केन विलियमसन और डेरिल मिशेल की क्या पारी है. यह एपिक टेस्ट मैच रहा. न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन से फिर से टेस्ट क्रिकेट को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट साबित किया #NZvsSL''
What an innings from Kane Williamson and Daryl Mitchell. Epic Test Match. New Zealand producing epic thrillers and again proving Test Cricket is best Cricket. #NZvsSL pic.twitter.com/4LATFBkjt4
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 13, 2023