पाकिस्तान के मैच में हुई इस हरकत पर भड़के केन विलियमसन, गुस्से में रुकवा दिया मैच, वायरल हुआ VIDEO

Published - 09 Nov 2022, 09:14 AM

Kane Williamson Angry - NZ vs PAK Semifinal

NZ vs PAK: टी20 विश्वकप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेले गए इस मैच में फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों के बीच गरमा-गरमी का माहौल देखा गया। जिसकी तपिश से कीवी कप्तान केन विलियसमन (Kane Williamson) भी नहीं बच सके। मैच के दौरान एक ऐसा दृश्य देखा गया जिसके चलते हमेशा शांत स्वभाव में रहने वाली केन भी अपना आप खो बैठे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैच के दौरान भड़के Kane Williamson

दरअसल, यह घटना न्यूज़ीलैंड की पारी के चौथे ओवर की है। इस ओवर में तेज गेंदबाज हारिस रउफ गेंदबाजी करने के लिए आए थे। ओवर की दूसरी गेंद पर हारिस अपना रन-अप पूरा करते हुए जैसे ही गेंद फेंकते हैं तो केन विलियमसन (Kane Williamson) उनकी ओर इशारा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं। थोड़ी देर बाद पता चलता है कि वह साइट स्क्रीन में हो रही हरकत से नाखुश नजर आते हैं।

केन के गुस्सा होने के कारण अंपायर मैच को कुछ देर के लिए रोक देते हैं। जिसके बाद मुकाबला थोड़ी देर के लिए रुक जाता है, हालांकि इसके बाद चौथी गेंद पर फिर साइट स्क्रीन में कुछ हरकत होती है और फिर खेल को रुकवा दिया जाता है। ऐसे बार-बार खेल रुकने के कारण बाबर आजम भी पारी के समय को खर्च होता देख अंपायर से शिकायत करने पहुंच जाते हैं।

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1590261652972507136

क्या होती है साइट स्क्रीन

साइट स्क्रीन पिच के दोनों छोर के अंत तक पर लगा एक काला पर्दा होता है, जिसके कारण बल्लेबाज को सफेद गेंद बेहतर नजर आती है। लाल गेंद के खेल में यह सफेद रंग का पर्दा इस्तेमाल किया जाता है। कई बार साइट स्क्रीन के आगे कोई दर्शक का स्टेडियम कर्मचारी गुजरता है तो बल्लेबाज का ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता है। जिसके कारण बल्लेबाज अपनी नारागजी जाहिर करते हैं, न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में केन विलियमसन (Kane Williamson) को भी इसी तकलीफ का सामना करना पड़ा।

Tagged:

T20 World Cup 2022 kane williamson NZ vs PAK Semifinal