NZ vs SCO: Kane Williamson ने स्कॉटलैंड को हराने के बाद तारीफ़ में भी कही बड़ी बात, इस खिलाड़ी को बताया "पॉवर प्लेयर"

author-image
Amit Choudhary
New Update
Kane Williamson

ICC T20 World cup 2021 में केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी में खेल रही न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक नजदीकी मुकाबलें में हारने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को एकतरफा तरीके से 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की और अब फिर उसके बाद टूर्नामेंट के 32वे मुकाबलें (NZ vs SCO) में नामीबिया को एक रोमांचक मुकाबलें में 16 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की

गुप्टिल की शानदार पारी की बदौलत जीता न्यूजीलैंड

kane williamson

नामीबिया के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 52 रनों पर अपने 3 विकेट गवां दिए कप्तान विलियमसन (Kane Williamson) आज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन फिर गुप्टिल (Martin Guptil) और ग्लेन फिलिप्स (Glen Phillips) ने चौथे विकेट के लिए 104 रनों की शतकीय साझेदारी करके न्यूजीलैंड को 172 रनों के एक बड़े टोटल तक पहुंचा दिया गुप्टिल ने 93 रनों की पारी खेली तो वही फिलिप्स ने 33 रन बनाए

जवाब में स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छा मुकाबला दिखाया लेकिन अहम् मौकों पर विकेट गवाने के कारण नामीबिया लक्ष्य से थोडा पीछे रह गयी. अंतिम के ओवरों में माइकल लास्क (Michael Leask) ने केवल 20 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर नामीबिया को जीताने का भरसक प्रयास किया लेकिन उनकी ये पारी सिर्फ हार का अंतर ही कम कर पायी नामीबिया की पारी 156 रनों तक ही पहुँच पायी और वो लक्ष्य से 16 रन पीछे रह गए

गुप्टिल एक पॉवर प्लेयर है: Kane Williamson

Kane Williamson

नामीबिया के खिलाफ मिली एक नजदीकी जीत के बाद कप्तान विलियमसन (Kane Williamson) ने इस मैच के हीरो रहे मार्टिन गुप्टिल और ग्लेन फिलिप्स की काफी तारीफ़ की तो वही स्कॉटलैंड के लिए भी उन्होंने काफी बराई की पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने (Kane Williamson) कहा,

हमे इस टूर्नामेंट में आने से पहले ही पता था की यहाँ चारों ओर मैच विजेता है। हमने गेंद के साथ इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने जिस तरह से खेला और गेंद को पार्क के बाहर मारा, उसका श्रेय स्कॉटलैंड को जाता है। हमारी परीक्षा हुई और हमें इससे सीखने की जरूरत है। गुप्टिल एक पावर प्लेयर हैं। वह गेंद को खूबसूरती से हिट कर रहे हैं। हमें वास्तव में उनकी पारी की जरूरत थी। साथ ही ग्लेन फिलिप्स और वह साझेदारी हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिए जरूरी थी। हमे अपने मैच में अफगानिस्तान से भिड़ना हैं और उनकी टीम इस कंडीशन में काफी बेहतर है. और इतने बड़े टूर्नामेंट में हर एक मैच काफी महत्वपूर्ण होते है.

kane williamson martin guptil ICC T20 World Cup 2021 Michael Leask NZ vs SCO Glen Phillips