कौन से 5 कारणों से जीत सकती है सनराइजर्स हैदराबाद देखिये

Published - 13 Mar 2024, 06:57 AM

खिलाड़ी

वानखेड़े मुंबई : आखिरकार दिल कि धडकनों को बढ़ानेवाले प्लेऑफ कि जंग समाप्त हो गयी और उन चार टीम्स का पता चल ही गया जो प्लेऑफ में प्रवेश करेंगी |मंगलवार को अंक तालिका के शीर्ष 2 टीम्स चेन्नई व हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल पहला क्वालीफायर खेला जाना है | इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी तथा हारने वाली टीम के पास एक मौका और होगा जो एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के खिलाफ इडेन गार्डन में खेलेगी उस मैच में हारने वाली टीम का सफ़र आईपीएल 2018 से समाप्त हो जायेगा और जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी |आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई को कड़ी चुनौती दे सकता है |

Image result for csk vs srh

हैदराबाद कि जीत के 5 मूल कारण

  • केन कि जबरजस्त बल्लेबाजी : आईपीएल 2018 के पहले शायद ही कोई कह सकता था कि केन 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनायेंगे क्योंकि सभी उनको टेस्ट का बल्लेबाज मानते थे लेकिन विलियमसन ने एसा सोचने वालो को दिखा दिया कि जिस प्लेयर के पास क्लास है वो हर फार्मेट में रन्स बना सकता है |

Image result for केन विलियमसन

  • भुवनेश्वर-संदीप कि जबरजस्त जोड़ी: पिछले वर्ष तक पंजाब कि ओर से खेलने वाले स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा को इस बार हैदराबाद ने अपनी टीम में रखा जिसका हैदराबाद को काफी लाभ मिला|इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजो भुवनेश्वर कुमार और आईपीएल में अच्छे इकोनोमी से गेंदबाजी करने वाले संदीप शर्मा कि जोड़ी ने कमाल दिखाया है | इन दोनों ने शुरू के ओवेर्स में स्विंग तथा अंत के ओवेरो में सटीक यार्कर से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजो कि नाक में दम कर रखा है शायद इसी कारण मुंबई जैसी टीम को 118 रन भी नहीं बनाने दिए | यही कारण है कि विपक्षी टीम को इस जोड़ी से काफी खतरा हो सकता है |

Image result for sandeep sharma and bhuvneshwar kumar ki jodi

  • राशिद खान कि जादुई गेंदबाज़ी: अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान ने तो आईपीएल 2018 में कमाल किया है उनकी गेंदबाज़ी को विश्व के बड़े-बड़े बल्लेबाज पढ़ नहीं पा रहे है| उन्होंने विराट जैसे बल्लेबाज को भी क्लीन बोल्ड किया है जिससे उनकी जादुई गेंदबाजी का पता चलता है | इसी लिए राशिद हैदराबाद कि जीत का प्रमुख कारण बन सकते हैं |

Related image

  • धवन का शानदार फॉम: शिखर धवन को हैदराबाद बैटिंग कि रीढ़ कि हड्डी कहा जाता है क्योंकि वो हर बार टीम के लिए तेज़ गति से रन बना रहे है| चाहे वार्नर के साथ हो या नए कप्तान विलियमसन के साथ उनकी बल्लेबाज़ी में कोई परिवर्तन नहीं है| धवन ने अपने दम पर कई बार हैदराबाद को जीत दिलाई है तथा ओपनिंग में तेज़ गति से रन भी बनाया है | अगर चेन्नई को यह मैच जीतना है तो फिर धवन को आउट करना बहुत जरूरी है वरना चेन्नई का मैच जीतना कभी मुश्किल है |

Image result for शिखर धवन बैटिंग हैदराबाद

  • हैदराबाद कि फील्डिंग में है दम: हैदराबाद बैटिंग या बोलिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही है चाहे वो हैदराबाद के कप्तान हो या मनीष पांडे अथवा यूशुफ़ का जबरजस्त कैच यही कारण है कि यह टीम सबसे ऊपर है | हैदराबाद कि टीम अपनी बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से 20-25 रन बचा लेता है जिसके कारण टीम का टारगेट बढ़ जाता है|

Image result for yusuf pathan catch ipl

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.