कभी थे IPL स्टार, आज हो गए बेकार, गुमनामी में जिंदगी काट रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो खेती करने को है मजबूर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
कभी थे IPL स्टार, आज हो गए बेकार, गुमनामी में जिंदगी काट रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो खेती करने को है मजबूर

भारतीय मूल की टी20 लीग आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। तब से इस लीग को काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। इस मंच पर खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में जगह बना ली है। इसी बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी उभरे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्तर पर अपने नाम का ढंका बजाया।

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल (IPL) के जरिए कई खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई है। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी आईपीएल के स्टार हुआ करते थे, मगर अब ये खिलाड़ी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। वहीं, इनमें से एक खिलाड़ी तो खेती करने को भी मजबूर हो गया है। तो चलिए नजर डालते हैं इन आईपीएल (IPL) के इन स्टार खिलाड़ियों पर....

IPL के 3 स्टार जो जी रहे हैं गुमनामी के जिंदगी 

यूसुफ पठान

IPL

भारतीय टीम के सफल क्रिकेटर इरफान पठान के भाई यूसुफ पठान का नाम इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर है। यूसुफ पठान ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2007 में की थी। लेकिन पहचान उन्होंने IPL 2008 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद मिली। पहले संस्करण उन्होंने 16 मुकाबलों की 15 पारियों में चार अर्धशतक जड़ते हुए 435 रन बनाए।

इस सीजन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को IPL खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में कई मौके दिए गए। 57 वनडे मैच में यूसुफ पठान के नाम 810 रन दर्ज हैं, जबकि 22 टी20 मैच में वह 236 रन बनाने में सफल रहे। यूसुफ पठान के इस प्रदर्शन से दर्शक भी काफी प्रभावित हुए। लेकिन खराब फ़ॉर्म की वजह से उन्हें चयनकर्ताओं ने अचानक टीम से बाहर कर दिया, जिसके चलते उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

कामरान खान

ipl

इस सूची का दूसरा नाम है भारतीय गेंदबाज कामरान खान का। IPL 2008 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें टीम में शामिल कर अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा मौका दिया। इस दौरान उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में कहा जा रहा था कि वह टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाजों में से एक बन सकते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। उत्तरप्रदेश के एक गरीब परिवार से आने वाले कमरान खान ने आईपीएल के 9 मैचों में 9 विकेट झटकाए। एक समय पर 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला यह खिलाड़ी अब एक दम से इंटरनेशनल क्रिकेट से गायब हो गए है। वहीं, साल 2012 में उनकी खेती करती हुई तस्वीर भी सामने आई थी।

विआरवी सिंह

ipl

इस लिस्ट का आखिरी नाम है भारतीय गेंदबाज विक्रम सिंह का। IPL में धमाकेदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आने वाला यह खिलाड़ी इस समय गुमनामी की जिंदगी जी रहा है। विक्रम सिंह ने साल 2008 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। अपने डेब्यू सीजन में वह कमाल के नजर आए थे। उन्होंने डेब्यू सीजन में अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा था।

लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन ग्राफ में एकदम से गिरावट आने लगी, जिसके चलते उनका टीम से पत्ता कट गया। फिर विक्रम सिंह को भारतीय टीम में भी जगह नहीं दी गई और उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी। वहीं, अब यह बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्रम सिंह क्या करते हैं। बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने 19 आईपीएल मैच में 12 विकेट झटकाई है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl indian cricket team Yusuf Pathan