T20 World Cup 2024 के बीच भारतीय दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, अपने दम पर जिता चुका है IPL, मायूसी में फैंस
T20 World Cup 2024 के बीच भारतीय दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, अपने दम पर जिता चुका है IPL, मायूसी में फैंस

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय अमेरिका में हैं। टीम इंडिया अब तक तीनों मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंच गई है। सुपर 8 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का सामना 20 जून को अफगानिस्तान से होगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लेते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी के अचानक संन्यास लेने से क्रिकेट जगत हैरान रह गया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

T20 World Cup 2024 के बीच इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच भारतीय क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है।
  • आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज कामरान खान ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
  • कामरान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर अपने संन्यास का ऐलान किया है।
  • राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न ने कामरान को ‘टोरनेडो’ नाम दिया था क्योंकि कामरान सटीक यॉर्कर फेंकते थे। आपको बता दें कि ‘टोरनेडो’ एक तूफान का नाम है।

इंस्टा स्टोरी में कामरान ने क्या कहा?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान संन्यास लेने वाले कामरान खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा, “अलविदा आईपीएल”। “मुझे क्रिकेट से बहुत प्यार है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है। कामरान ने राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम के कोच, टीम के साथी और सभी दोस्तों का सार्वजनिक रूप से शुक्रिया भी अदा किया। कामरान ने अपनी स्टोरी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का भी जिक्र किया है। कामरान ने कहा कि मैं शेन वॉर्न सर का आभारी हूं।

कामरान ने IPL 2008 से नाम कमाया

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान संन्यास लेने वाले कामरान ने आईपीएल में 9 मैचों में 9 विकेट लिए।
  • इतना ही नहीं, कामरान आईपीएल इतिहास में सुपर ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कामरान ने 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर फेंका था।
  • तब कप्तान शेन वॉर्न का कामरान को सुपर ओवर देने का फैसला सही था। इसके बाद कामरान खान ने राजस्थान को सुपर ओवर में जीत दिलाई।
  • कामरान ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और ब्रेंडन मैकुलम के खिलाफ सुपर ओवर में गेंदबाजी की।
  • कामरान ने सिर्फ 15 रन दिए। इसके बाद यूसुफ पठान ने राजस्थान को जीत दिलाई।

कामरान का करियर

  • 2010 में कामरान खान पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था। ऐसे में कामरान को गेंदबाजी एक्शन की एनओसी लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा।
  • ऑस्ट्रेलिया से कामरान को हरी झंडी मिली। इसके बाद कामरान 2011 में पुणे फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल में शामिल हुए।
  • कामरान को वह मौका नहीं मिला जो वह चाहते थे। कामरान ने आईपीएल में सिर्फ 9 मैच खेले। कामरान ने 9 मैचों में 8.4 की इकॉनमी और 24.89 की औसत से 9 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से ही बाहर कर दो? सुपर-8 से पहले वसीम जाफर ने दिया चौंकाने वाला जवाब