Babar Azam की जगह लेने आए खिलाड़ी का धमाका, डेब्यू पर ही शतक के बाद जड़ डाले इतने रन

Published - 16 Oct 2024, 04:34 AM

Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद भी वह आलोचकों के निशाने पर हैं। उन्हें तीनों ही फॉर्मेट से ड्रॉप करने की मांग उठने लगी है। इसी बीच अब मुलतान के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ है, जिससे बाबर आजम के वापसी की उम्मदें खत्म हो सकती हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बाबर को अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास तक लेने की सलाह देनी शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma बेंगलुरु टेस्ट में करेंगे बड़ा धमाका, टूट जांएगे सौरव गांगुली और विराट कोहली के विश्व रिकॉर्ड

Babar Azam के लिए बुरा सपना बन सकता है ये खिलाड़ी

Kamran Gulam

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप साबित होने के बाद बाबर आजम को पूरी सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह टीम में कामरान गुलाम (Kamran Gulam) को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया। इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए अपने पहले ही टेस्ट मैच में कामरान गुलाम,चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरे। इसी के साथ उन्होंने संकेत दे दिए हैं टेस्ट क्रिकेट में वह बाबर आजम के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं।

डेब्यू मैच में जड़ा शतक

Kamran Gulam

इंग्लैंड के खिलाफ मुलतान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले कामरान गुलाम पर काफी दबाव था। क्योंकि डेब्यू मुकाबले के अलावा उन्हें बाबर आजम की जगह टीम में मौका मिला था। हालांकि, इस मौके को भुनाते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ा।

इसके साथ ही डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम लिखा लिया है। हालांकि, क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले वह 116वें खिलाड़ी बन गए हैंइसी के साथ 29 वर्षीय कामरान गुलाम ने बाबर आजम (Babar Azam) के वापसी की उम्मीदों पर अभी से पानी फेर दिया है। अगर वह अपनी इस फॉर्म को अगले कुछ मुकाबलों में जारी रखते हैं तो बाबर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी मुश्किल हो सकती है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचा चुके हैं धमाल

Kamran in first class cricket

कामरान गुलाम का फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने 59 फर्स्ट-क्लास मैचों में 4,377 रन बनाए हैं, जिनमें 16 शतक और 20 फिफ्टी भी शामिल हैं। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28 विकेट भी चटका चुके हैं। डेब्यू मैच के जैसे ही आगे भी उनका इसी तरह शानदार प्रदर्शन रहा तो वो दिन दूर नहीं जब वो बाबर आजम (Babar Azam) की जगह अपनी दावेदारी मजबूत करेंगे।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma की होने जा रही है RCB में एंट्री! इतने करोड़ में फिक्स होगी डील

Tagged:

babar azam PAK vs ENG