"23 अक्टूबर को पाकिस्तान को भारत के साथ नहीं खेलना चाहिए", उमर अकमल ने 24 घंटे पहले कर दी बेतुकी मांग, शाह के खिलाफ निकाली भड़ास

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
"23 अक्टूबर को पाकिस्तान को भारत के साथ नहीं खेलना चाहिए", उमर अकमल ने 24 घंटे पहले कर दी बेतुकी मांग, शाह के खिलाफ निकाली भड़ास

Kamran Akmal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए फैंस जितने ज्यादा उत्साहित हैं उतना ही खिलाड़ी भी. लेकिन इस मुकाबले से पहले पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज के एक बयान से क्रिकेट जगत में खलबली मच गयी है. एशिया कप 2023 पर जय शाह के बयान के बाद से ही पाक खेमे में काफी उथल पुथल मची हुई है जिसमें अब कामरान अकमल का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने 23 अक्टूबर का मैच रद्द करने की मांग कर दी है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.

23 अक्टूबर का मुकाबला रद्द हो - Kamran Akmal

Kamran Akmal Kamran Akmal

एशिया कप 2023 में भारत के हिस्सा ना लेने के बयान पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने अपने खिलाड़ियों को अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत ना भेजे जाने की बात कही थी. इसी क्रम में पीसीबी की इस टिप्पणी के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) भी बीसीसीआई के खिलाफ बोलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा,

"मेरा मानना है कि जय शाह का बयान अप्रत्याशित था. इस साल वह एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान दिखे थे. उन्हें अपनी राजनीति को खेल में बीच में नहीं खींचना चाहिए."

"एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान में होनी चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान को भारत के खिलाफ किसी भी स्तर पर नहीं खेलना चाहिए. चाहे वह आईसीसी के मैच हो, एशिया कप के मैच हो या फिर 23 अक्टूबर को होने जाने वाला टी20 विश्व कप मैच."

भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए

publive-image

टीवी इंटरव्यू में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ यूनुस खान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल (Kamran Akmal) के बीच की जब भारत से मैच खेलने की बात कही गयी तो दोनों खिलाड़ियों ने एक सुर में जवाब दिया की भारत के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने जय शाह के बयान को एक दम गलत बताते हुए उनको ऐसा बयान ना देने की बात कही. इस बारे में उन्होंने कहा,

"मुझे (Kamran Akmal) लगता है कि जय शाह को ऐसा नहीं कहना चाहिए था, लेकिन जब गोली चालाई जा चुकी है तो मैं पीसीबी से इस बात पर कड़ा रुख अपनाने को कहूंगा, जैसा कि हमने पहले किया था (न्यूज़ीलैंड का आखिरी वक़्त पर पाकिस्तान दौरा रद्द करना) और आप जानते हैं कि उन टीमों ने बाद में हमारे देश का दौरा करना शुरु कर दिया."

"अगर उन्होंने (बीसीसीआई) अपने फैसले पर कायम रहने का सोच लिया है तो हमें भी इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि भारतीय टीम एशिया कप मे भाग नहीं लेती है और हमें भी अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत ट्रेवल करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए और न ही हमें न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप कराने की बात से सहमत होना चाहिए."

क्या बोला था जय शाह ने

publive-image

जय शाह ने हाल ही में अगले साल खेले जाने वाले एशिया कप 2022 में भारत के हिस्सा लेने का सवाल पर अपने जवाब में कहा था कि टीम इंडिया अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. उन्होंने साथ ही इसके किसी तीसरे देश में आयोजित किये जाने की भी बात कही थी. शाह ने मीडिया से कहा, 'एशिया कप 2023 एक तटस्थ स्थान पर होगा. मैं यह एसीसी अध्यक्ष के रूप में कह रहा हूं. हम (भारत) वहां नहीं जा सकते, वे यहां नहीं आ सकते. अतीत में भी, एशिया कप तटस्थ स्थान पर खेला गया है.' 

bcci PCB kamran akmal IND vs PAK T20 World Cup 2022 jay shah