भारत की टी20 लीग आईपीएल (IPL) को पूरी दुनिया में काफी लोकप्रियता हासिल है। हर साल क्रिकेट प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं। दर्शकों को इसमें रोमांच और ग्लैमर का तड़का एक साथ देखने को मिलता है। आईपीएल (IPL) के इतिहास में ऐसे मुकाबले देखे गए हैं, जिनको भूल पाना काफी मुश्किल है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी के दिल में छाप छोड़ी है।
आज भले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों भारत की इस कैश रिच लीग में एंट्री नहीं मिलती है, लेकिन एक समय था जब पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) में अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी थी। दरअसल, आईपीएल (IPL) के पहले संस्करण में पाक टीम के खिलाड़ियों को भी खेलने की अनुमति मिली थी। इसकी वजह से 12 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था।
इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट (IPL) को और भी दिलचस्प बना दिया था। इस बीच दो खिलाड़ी अपनी टीम को चैंपियन बनाने में भी कामयाब रहे। ऐसे में आज हम आपको इन्हीं तीन पाकिस्तान खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल में अपनी प्रदर्शन से तबाही मचा चुके हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन तीन खिलाड़ियों पर....
IPL के स्टार रह चुके हैं पाकिस्तान के ये 3 खिलाड़ी
उमर गुल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल आईपीएल (IPL) के मंच पर धमाल मचा चुके हैं। आईपीएल 2008 ऑक्शन में शाहरुख खान की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। उमर गुल पूरे टूर्नामेंट अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को तंग करते नजर आए थे।
भले कोलकाता नाइट राइडर्स खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थी, लेकिन दर्शक पाकिस्तान टीम के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए। वह आईपीएल 2008 में KKR के लिए सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने छह मुकाबलों की छह पारियों में 12 विकेट लिए थे। इसमें उनका इकॉनमी रेट 8.17 और औसत 15.33 का रहा था।
उमर गुल ने अपनी गति और स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान किया। आईपीएल 2008 (IPL 2008) में उमर गुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ रहा था। इस मैच में उन्होंने 20 रन देते हुए चार सफलताएं हैं की थी। इस दौरान उन्होंने वीरेंद्र सेहवाग और गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमर गुल को 6 लाख 24 हजार रुपए देकर टीम में खरीदा था।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
कामरान अकमल
इस सूची का नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल का है। आईपीएल 2008 में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स को कई मुकबलाएं जिताए, जिसके चलते टीम फाइनल में जगह बना सकी। टूर्नामेंट में उन्होंने छह मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 25.6 की औसत से 128 रन बनाए थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 53 रन का रहा था।
इसके अलावा विकेटकीपिंग करते हुए वह पांच कैच और चार स्टम्पिंग करने में सल्फ रहे थे। कामरान अकमल का प्रदर्शन आईपीएल 2008 में प्रभावशाली रहा था। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, हालांकि, वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे। लेकिन उनके इस प्रदर्शन ने टीम को चैंपियन बनाने में काफी मदद की। बता दें कि जयपुर स्थित फ्रेंचाइजी ने नीलामी में उन्हें 60 लाख में साइन किया था।
सोहेल तनवीर
इस सूची का आखिरी नाम पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सोहेल तनवीर का है। आईपीएल में वह कमाल का रहे थे। भारतीय पिचों पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया था, जिसकी वजह से वह पर्पल कैप जीतने वाले पहले गेंदबाज बने। अपनी तेज़ गति और सटीक गेंदबाज़ी के लिए मशहूर इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2008 (IPL 2008) में कई बड़े खिलाड़ियों के विकेट लिए थे।
मैथ्यू हेडन, स्टीफन फ्लेमिंग और जेकब ओराम जैसे बल्लेबाज सोहेल तनवीर का शिकार बने थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 22 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रहा था। उन्होंने 14 रन देकर छह विकेट झटकी थी।
ऐसे प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में सोहेल तनवीर की यह गेंदबाजी आज भी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वहीं, क्रिकेट फैंस के लिए इसको भूल पाना नामुमकिन है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां