Pakistan cricket team: बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका में है। पाकिस्तान टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैच हार चुका है. पड़ोसी देश ने पहला मैच अमेरिका से और दूसरा मैच भारत से गंवाया. भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की लगातार आलोचना हो रही है.
फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी तक, हर कोई पाकिस्तान टीम की आलोचना कर रहा है. इसी कड़ी में अब एक पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान की आलोचना की है. पूर्व खिलाड़ी ने यहां तक कह दिया है कि उनकी टीम को महिला क्रिकेट टीम से खेलने के लायक है. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं?
Pakistan cricket team पर पूर्व खिलाड़ी ने निकली भड़ास
- पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल भारत से हार के बाद अकमल ने भारतीय टीम की तारीफ की और अपनी टीम (Pakistan cricket team) की आलोचना की.
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कामरान का कहना है बाबर आजम की टीम पुरुष टीम से खेलने तक लायक नहीं है.
- उनकी टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम से क्रिकेट खेलना चाहिए.
"पाकिस्तान पुरूष टीम को महिलाओं के खिलाफ क्रिकेट खेलना चाहिए"- अकमल
कामरान अकमल ने बाबर की कप्तानी वाली टीम पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, "पाकिस्तान (Pakistan cricket team) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुरुष टीमों के खिलाफ खेलना बंद कर देना चाहिए. इसके बजाय उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के खिलाफ क्रिकेट खेलना चाहिए. पाकिस्तान की टीम इस निचले स्तर पर पहुंच गई है. कुछ खिलाड़ी विश्व कप में खेलने के योग्य भी नहीं हैं."
अमेरिका के खिलाफ भी पाकिस्तान को हार मिली
- मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के अपने दूसरे मैच में भारत के खिलाफ 120 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने में पड़ोसियों के पसीने छूट गए थे.
- भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के ख़िलाफ़ 6 रन से जीत दर्ज की. इसे पहले अमेरिका से बाबर की टीम को हार मिली. वहीं उसे पहले इंग्लैंड की धरती पर वे मेजबान टीम से 2-0 से हार गए थे.
- चार मैचों की टी-20 सीरीज में दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए, जबकि इंग्लैंड ने दो मैच जीते.
- इससे पहले आयरलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम को पहले टी20 मैच में हार माननी पड़ी थी.
- यही खराब प्रदर्शन पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2024 में देखने को मिला.
- वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है.
- हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई है, लेकिन पड़ोसी टीम को दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा
ये भी पढ़ें: “ये किंग मेरे किस काम का…”, अपनी ही टीम में नहीं है बाबर आजम की कोई इज्जत, इस साथी खिलाड़ी ने जमकर की बुराई