पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने गौतम गंभीर के साथ हुए सबसे लोकप्रिय विवाद को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. आपको बता दें कि साल 2010 के एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में काफी गरमा गर्मी हो गई थी. दरअसल भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ था, तब भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर और पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल के बीच माहौल काफी गर्मा गया था, दोनों के सिर तक एक दूसरे से टकरा गए थे. उसी विवाद को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने एक बड़ा खुलासा किया है.
Kamran Akmal ने किया खुलासा
दरअसल, कामरान अकमल (Kamran Akmal) ओमान में चल रही लेजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं. वे उस टूर्नामेंट में एशिया लायंस की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में लेजेंड्स लीग क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें कामरान अकमल गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद को लेकर कह रहे हैं कि वो विवाद एक मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से हुआ था, बाकी मेरा उनके साथ काफी अच्छा रिश्ता है, हम दोस्त हैं.
कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने कहा कि, "2010 एशिया कप में गौतम गंभीर के साथ विवाद हुआ था, लेकिन वो गलतफहमी के कारण हुआ। वो बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमने साथ में काफी 'ए' क्रिकेट खेली है. इशांत शर्मा के साथ भी कोई विवाद नहीं है."
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भज्जी यानी हरभजन सिंह के साथ भी उनका कोई खराब रिश्ता नहीं है. इसके अलावा इशांत शर्मा के साथ भी उनका 2012-13 के भारतीय दौरे पर बेंगलुरु के एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में विवाद हुआ था. उस विवाद को लेकर भी उन्होंने बोला कि इशांत शर्मा के साथ भी उनकी कोई लड़ाई नहीं है, कोई विवाद नहीं है.
कामरान अकमल का पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन
पाकिस्तानी के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल (Kamran Akmal) एक बहुत ही गज़ब के खिलाड़ी थे. यह विकेटकीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज़ी भी किया करते थे. इन्होंने पाकिस्तान के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. बहुत एहम मौकों पर आकर कामरान ने पाकिस्तान के लिए रन बनाए हैं.
अगर नज़र डाले उनके स्टैट्स पर तो कामरानअकमल ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में कुल 53 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.8 की औसत से कुल 2648 रन बनाए हैं. साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक भी जड़े हैं. टेस्ट में इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 158 रन है.
अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में इन्होंने 157 मैच खेले हैं जिसमें 26.1 की औसत से कामरान ने कुल 3236 रन बनाए हैं. जिसमें इन्होंने 5 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 124 है.
टी 20 में कामरान अकमल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 58 मुकाबले खेले हैं जिसमें इन्होंने 21 की औसत से 987 रन बनाए हैं और साथ ही 5 अर्धशतक भी इन्होंने अपने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में जड़े हैं. टी20 फॉर्मेट में इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर 73 है.