"बाबर आजम से कहा था अभी कप्तान मत बनो", आपस में ही एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
kamran akmal said mane bola tha babar azam ko abhi captain mat bano

Kamran Akmal: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बाबर आजम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. हाल ही में एशिया कप 2022 के फाइनल में मिली करारी शिकस्त के बाद इसका सबसे बड़ा कसूरवार कप्तान को भी माना जा रहा है. पाकिस्तान टीम के कई पूर्व दिग्गजों का कहना है कि इस हार का एक बड़ा कारण बाबर की खराब फॉर्म भी रही है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने उनकी कप्तानी पर मजे लिए हैं.

मैनें पहले ही कहा था अभी कप्तान मत बनो

kamran akmal on babar azam

दरअसल बाबर आजम को जब कप्तान बनाया गया था तभी पूर्व दिग्गज ने कहा था कि अभी कप्तानी मत लो. इसके बाद एशिया कप 2022 में मिली हार के बाद उनकी जमकर आलोचना भी हुई है. उनकी मेजबानी पर पर वसीम अकरम से लेकर राशिद लतीफ और मोईन खान जैसे दिग्गजों ने भी सवाल उठाए हैं. अब कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने इस बाबर के बारे में हाफिज मोहम्मद इमरान के साथ यूट्यूब सेशन के दौरान बात करते हुए इस पर अपनी राय दी.

इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या कभी कप्तानी को लेकर उनकी बाबर से बात हुई है तो इस पर उन्होंने कहा,

'जब मुझे पता चला था कि उसे कप्तान बनाया गया है. मैंने तब उनसे कहा था कि मुझे नहीं लगता कि आपको अभी कप्तान बनना चाहिए. आपको अगले तीन-चार साल में बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए... अभी पूरा बैटिंग लाइनअप आपके भरोसे है.'

35-40 शतक के बाद करनी चाहिए थी कप्तानी

Babar Azam

इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने कहा,

'मैंने तब उनसे कहा था कि अगर आप 35-40 शतक इस दौरान बना लोगे, तो आप आगे भी एन्जॉय करोगे और कप्तानी का मजा भी आएगा. जैसे ही सरफराज अहमद कप्तानी छोड़ेंगे आपको ही कप्तान बनाया जाएगा. लेकिन अभी यह सही समय नहीं है.'

इतना ही नहीं कामरान अकमल ने तो यहां तक कह दिया कि बाबर अब मैच्योर हो गए हैं. उन्होंने कहा,

'लेकिन अब कप्तान के तौर पर बाबर मैच्योर हो गया है और अगर अब उसको इस रोल से हटाया गया, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी. लेकिन एशिया कप के फाइनल में उसने जिस तरह की कप्तानी की, उसे उससे बेहतर कप्तानी करनी होगी.' 

babar azam Pakistan Cricket Team kamran akmal Asia Cup 2022