"अपना मजाक बना दिया है...", पाकिस्तान टीम पर गुस्से से लाल पीले हुए कामरान अकमल, सरेआम जमकर लगाई फटकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Kamran Akmal

Kamran Akmal: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम खूब जग-हंसाई हो रही है। अपने ही घर पर शान मसूद की अगुवाई वाली टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को खूब फटकार लगा रहे हैं।

इस कड़ी में अब कामरान अकमल का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा कर पाकिस्तान टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उनका (Kamran Akmal) कहना है कि टीम ने पूरी दुनिया के सामने अपना मजाक बना दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार से निराश हुए Kamran Akmal

  • बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गया पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा। हालांकि, इसमें मेहमान टीम बांग्लादेश का दबदबा देखने को मिला। पाकिस्तान पर दबाव बनाकर टीम ने शानदार जीत दर्ज की।
  • बांग्लादेश ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। टेस्ट क्रिकेट में उसकी पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत थी। हालांकि, मैच गंवा देने की वजह से शान मसूद की टीम पर पूर्व खिलाड़ियों का जमकर गुस्सा फूट रहा है।
  • इस बीच पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी खिलाड़ियों को लटाई लगाई है। उनका कहना है कि टीम मैच को बिल्कुल भी सीरियस नहीं लिया, जिसके चलते उसके हाथ हार लगी।

पाकिस्तान क्रिकेट ने सबके सामने मजाक बना दिया है: Kamran Akmal

  • कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हुए वीडियो में कहा कि यदि मोहम्मद रिजवान दूसरी पारी में अर्धशतक नहीं जड़ता तो टीम पारी से हार झेलती।
  • "ये तो (मोहम्मद) रिजवान ने 50 किया (दूसरी पारी में) और स्कोरबोर्ड चलाया वरना पारी से हारते। ये इतनी बुरी हार है कि भूली नहीं जाएगी। आप किसी का बुरा सोचेगे तो आपके साथ बुरा ही होगा।
  • आपने पिछले 5 सालों में कुछ नहीं सीखा। आप जिम्बाब्वे से हार गए। पिछले साल आप एशिया कप से बाहर हो गए थे। अभी आप इतना जलील हुए हैं वर्ल्ड कप में, पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक बन चुका है ग्लोबली।" 

Kamran Akmal ने लगाई पाकिस्तान टीम को फटकार

  • कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पिछले पांच सालों में कुछ भी नहीं सीखा है। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,
  • "ये बांग्लादेश के लिए मुश्किल समय है, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने रन किए। उन्होंने टेस्ट मैच बचाना था, उन्होंने सिर्फ बचाया ही नहीं बल्कि मैच जीता भी। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट की कलाई खोल दी।
  • हमारे बल्लेबाज क्लब क्रिकेटर्स की तरह बैटिंग कर रहे थे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एप्रोच भी काफी खराब थी। खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में हंस रहे थे। कोई गंभीरता नहीं थी क्योंकि उन्हें पता है कि कोई कुछ नहीं पूछेगा।"

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ पैसे के भूखे हैं…’, केएल राहुल ने फ्रेंचाइजी के मालिकों की खोली पोल, एक-एक की इंटरव्यू में खोल दी धोती

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने सूर्या को कप्तानी पद से निकाला, बांग्लादेश सीरीज में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया टी20 कैप्टन

Pakistan Cricket Team kamran akmal pak vs ban PAK vs BAN 2024