ईद से पहले ही पाकिस्तानी खिलाड़ी का 'बकरा' हुआ चोरी, खुद क्रिकेटर के पिता ने बयां किया दर्द, जांच में जुटी पुलिस
Published - 08 Jul 2022, 01:34 PM

Table of Contents
पाकिस्तान के खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ईद उल-अज़हा यानी (बकरा ईद) से ठीक दो दिन पहले अकमल को बड़ा झटका लगा है. दरअसल इन दिनों अकमल के घर चोरी हो गई है. कामरान ईद पर कुर्बानी के लिए जो बकरा खरीद कर लाए थे. उस बकरे को चोरों ने अपना शिकार बना लिया.
Kamran Akmal का कीमती बकरा हुआ चोरी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Kamran-Akmal.webp)
कामरान अकमल (Kamran Akmal) सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अपने क्रिकेट की वजह से लाइमलाइट में नहीं बल्कि बकरा चोरी होने की वजह से चर्चाओं में आए हैं. अकमल के घर में सुबह तड़के चोरी हो गई. जिसमें चोरों ने उनके कुर्बानी के बकरों पर हाथ साफ कर दिया. ईद उल-अज़हा (Eid-ul-Azha) के खास मौके पर अकमल कुर्बानी देने के लिए यह बकरा खरीदकर लाए थे.
ईद उल-अज़हा यानी के बकरीद इस साल रविवार, 10 जुलाई को मनाया जाएगा, लेकिन चोरों ने बकरीद से दो दिन पहले ही पाकिस्तानी खिलाड़ी के घर से बकरा चोरी कर त्योहार में खलल डाल दी. अकमल ने यह बकरा लाहौर में एक निजी हाउसिंग सोसाइटी में घर के बाहर बंधा हुआ था.
'चोर सबसे अच्छा बकरा चुरा कर ले गए'
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Eid-ul-Azha-1024x683.jpg)
कामरान अकमल (Kamran Akmal) ईद उल-अज़हा (Eid-ul-Azha) के लिए 6 बकरे खरीदकर लाए थे. जिसमें से चोर ने एक बकरा चुरा लिया. वहीं इस घटना के बाद अकमल के परिवार को दिलासा दिया है कि जल्द ही उनके बकरे को जल्द ढूंढ लिया जाएगा. वहीं अकमल के पिता ने द न्यूज इंटरनेशन से बातचीत के दौरान कहा,
'चोरों ने उनमें से सबसे अच्छा बकरा चुरा लिया. जो 90, हजार की कीमत पर खरीदा था'.
इस घटना के बाद अकमल का परिवार काफी परेशान नजर आ रहा है. खैर! चिंतित होने वाली बात तो है. ईद से दो दिन पहले चोर ने उनके त्योहार में भंग डाल दिया. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें यह बकरा मिलता है या नहीं!
कुछ ऐसा रहा है कामरान का क्रिकेटिंग सफर...
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/06/911374-kamran-akmal-1024x576.jpg)
कामरान अकमल (Kamran Akmal) पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. लेकिन वह पिछले 5 सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था. उसके बाद से ही वह नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
Tagged:
kamran akmalऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर