इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को खिताब जीताने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और बाबर आजम से खास रिश्ता रखने वाले इस खिलाड़ी ने अचानक से क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस सन्यास के बाद पाक टीम में मातम का माहौल पसरा गया है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में पाक को कई मौके पर बल्ले और विकेट के पीछे से अहम योगदान अदा किया है। उनके संन्यास के ऐलान के बाद पीसीबी समेत पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
Kamran Akmal ने किया संन्यास का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने 21 साल के लंबे क्रिकेट करियर को मंगलवार यानी 7 फरवरी को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना डेब्यू मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ 2002 में किया था। बता दे कि वह बाबर आजम के चचेरे भाई है।
इसके बावजूद भी वह उन्हें टीम में मौका नहीं दिया था। उन्होने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में वेस्टइंडी़ के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में खेला था। इसके बाद से वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बन सके है। हालांकि, इसके अलावा वह पिछले साल पाकिस्तान प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आए थे।
Kamran Akmal ने जीताया 2008 का आईपीएल
साल 2008 में कामरान अकमल (Kamran Akmal) राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीता था। इस सीजन में राजस्थान को जीताने में कामरान की बहुत अहम भूमिका थी।
उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो प्रारूप में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टेस्ट में 53 मैचो की 92 पारियों में 2648 रन बनाए है। इस दौरान 6 शतक और 12 अर्धशतक ठोके है। इसे अलावा उन्होने वनडे और टी20 फॉर्मेट में 157 और 58 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 3236 और 987 रन बनाए है। वहीं वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक जडे़ है।