IPL के पहले सीजन में ट्रॉफी जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बाबर आजम से भी है खास रिश्ता

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Kamran Akmal announced his retirement from international Cricket

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को खिताब जीताने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और बाबर आजम से खास रिश्ता रखने वाले इस खिलाड़ी ने अचानक से क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस सन्यास के बाद पाक टीम में मातम का माहौल पसरा गया है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में पाक को कई मौके पर बल्ले और विकेट के पीछे से अहम योगदान अदा किया है। उनके संन्यास के ऐलान के बाद पीसीबी समेत पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

Kamran Akmal ने किया संन्यास का ऐलान

Former Pakistans Stumper Kamran Akmal Makes Such A Big Statement About Indian Cricket Video - पाकिस्तानी पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने भारतीय क्रिकेट को लेकर कही यह बड़ी बात, Video

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी  प्रारूप से सन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने 21 साल के लंबे क्रिकेट करियर को मंगलवार यानी 7 फरवरी को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपना डेब्यू मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ 2002 में किया था। बता दे कि वह बाबर आजम के चचेरे भाई है।

इसके बावजूद भी वह उन्हें टीम में मौका नहीं दिया था। उन्होने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में वेस्टइंडी़ के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में खेला था। इसके बाद से वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बन सके है। हालांकि, इसके अलावा वह पिछले साल पाकिस्तान प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आए थे।

Kamran Akmal ने जीताया 2008 का आईपीएल

Kamran Akmal IPL 2022: पाकिस्तानी प्लेयर ने राजस्थान रॉयल्स को किया विश, जीता था पहला IPL खिताब - Kamran akmal message for rajasthan royals Gujarat titans Pakistan player gt vs rr ipl

साल 2008 में कामरान अकमल (Kamran Akmal) राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीता था। इस सीजन में राजस्थान को जीताने में कामरान की बहुत अहम भूमिका थी।

उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो प्रारूप में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टेस्ट में 53 मैचो की 92 पारियों में 2648 रन बनाए है। इस दौरान 6 शतक और 12 अर्धशतक ठोके है। इसे अलावा उन्होने वनडे और टी20 फॉर्मेट में 157 और 58 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 3236 और 987 रन बनाए है। वहीं वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक जडे़ है।

babar azam Pakistan Cricket Team PCB kamran akmal