IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस बार ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रही है. टीम की कमान डेविड वॉर्नर के कंधो पर है लेकिन इस बार दिल्ली का निराशजनक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. दिल्ली ने एक भी मुकाबले को अभी तक अपने नाम नहीं किया है और अब तक खेले गए पांच मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन दिल्ली की परेशानी कम होने के नाम नहीं ले रही है. ऋषभ पंत के बाद अब दिल्ली का एक घातक गेंदबाज़ चोटिल हो गया है जिसकी कमी दिल्ली को महसूस हो सकती है.
कमलेश नागरकोटी हुए बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के अहम गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी (Kamlesh nagarkoti) टीम का अहम हिस्सा थे लेकिन वह अब बाहर हो चुके हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कमलेश नागरकोटी (Kamlesh nagarkoti) अपने कंधों के दर्द से जूझ रहे थे लेकिन वह अब पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं और ये दिल्ली के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. कमलेश नागरकोटी ने अपने आइपीएल करियर में अब तक कुल 11 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने इंडिया अंडर 19 के लिए शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद से वह आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नज़र में आए थे.
Some bad news for @DelhiCapitals.
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) April 19, 2023
Kamlesh Nagarkoti is out of @IPL with a back injury.#IPL2O23
करना होगा दमदार वापसी
वहीं डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने पांच मुकाबले गवांने के बाद ज़ोरदार वापसी करना चाहेगी. लगातार पांच हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफायर की रेस से बाहर दिखाई दे रही है. लेकिन अगर दिल्ली कैपिटलस को को क्वालीफायर में पहुंचना है तो उसे आने वाले सभी मैच में जीत हासिल करनी होगी. लेकिन उसका निराशजनक प्रदर्शन उसे आईपीएल 2023 के खिताब से दूर कर सकता है.
अगला मैच घर पर खेलेगी दिल्ली
गौरतलब है कि इस सीज़न टीम के बल्लेबाज़ों ने काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है. सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ भी लय में नहीं दिख रहे हैं. पृथ्वी ने अभी तक खेले गए मुकाबले में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल टीम के लिए बेहतर योगदान दे रहे हैं. हालांकि वॉर्नर इस सीज़न धीमी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं लेकिन अक्षर अपने बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंदबाज़ी की भी जलवा बिखेर रहे हैं. दिल्ली अपना मुकाबला कोलकाता नाइट राइर्डस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी.
यह भी पढ़ें: VIDEO: जो रूट के अंदर आई एमएस धोनी की आत्मा, यॉर्कर बॉल पर जड़ा हेलिकॉप्टर शॉट, हवा में लटकी रह गई गेंद