Kamindu Mendis के बल्ले से निकली रिकॉर्ड की झड़ी, 8 मैचों में रच दिए कीर्तिमान, नहीं कर पाए रोहित-विराट
Kamindu Mendis के बल्ले से निकली रिकॉर्ड की झड़ी, 8 मैचों में रच दिए कीर्तिमान, नहीं कर पाए रोहित-विराट

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।

इसी के साथ उन्होंने इस सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। अभी तक उन्होंने केवल 8 टेस्ट मैच ही खेले हैं और उन्होंने टेस्ट करियर में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करते हुए उन्होंने डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। आइए विस्तार से जानते हैं कि इस खिलाड़ी ने और कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं। 

यह भी पढ़िए- गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही चमका दी RCB के इस खिलाड़ी की किस्मत, टीम इंडिया में मिल रहे भरपूर मौके

Kamindu Mendis का शानदार करियर

श्रीलंका के बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने अपने करियर की शुरूआत में ही वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। हर तरफ उनकी बल्लेबाजी और रिकॉर्ड को लेकर चर्चा हो रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में उन्होंने दोनों ही मैचों में शतक जड़ा।

पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 114 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरे मैच में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने पहली पारी में नाबाद 182 रनों की पारी खेली। दूसरे मैच में उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंकाई टीम ने 602 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है। 

Kamindu Mendis ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

कमिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने अब तक अपेन टेस्ट करियर में महज 13 पारियों में एक हजार रन बनाने का कारनाम कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने डॉन ब्रैडमेन की बराबरी कर ली है। इसी के साथ एशियाी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने विनो कांबली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने 14 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। 

अपने पहले 8 टेस्ट मैचों में अर्धशतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। अब तक खेले 8 टेस्ट मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है और हर मैच में 50 से अधिक रन बनाए हैं। एक हजार रन पूरे करने के बाद सबसे ज्यादा औसत के मामले में उनके आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमेन नजर आ रहे हैं। फिलहाल कमिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) का औसत 91.27 का हो चुका है। 

8 मैचों में जड़ चुके हैं 5 शतक 

कमिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने अब तक अपेन करियर में 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं और 5 शतक भी लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद वो साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हन चुके हैं।

उनके बल्ले से इस साल 5 शतक निकले हैं तो वहीं जो रूट के नाम इस साल 4 शतक हैं। कमिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) का बल्ला लगातार आग उगल रहा है अगर आने वाले समय में उनके बल्ले की गरज इसी तरह से जारी रहती है तो विश्व क्रिकेट में कई और रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज होंगे।

यह भी पढ़िए- लियाम लिविंगस्टोन ने 24 करोड़ी गेंदबाज का रातों-रात खत्म किया करियर, 1 ओवर में ही पूरे कर डाले सारे अरमान