टूट गया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, 25 साल के इस खिलाड़ी ने नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन

Published - 28 Sep 2024, 04:17 AM

टूट गया Don Bradman का रिकॉर्ड, 25 साल के इस खिलाड़ी ने नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन

Don Bradman: क्रिकेट (Cricket Team) की दुनिया में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. क्योंकि, उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपने से कम नहीं होगा.

लेकिन, एक 25 वर्षीय खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया और क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए. आइए जानते हैं उस होनहार खिलाड़ी के बारे में...

इस युवा खिलाड़ी ने Don Bradman की बराबरी

डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन (Fastest to 1000 runs in Tests) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 1930 में 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था

वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इस रिकॉर्ड को 25 वर्षीय कमिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) ने तोड़ दिया. इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने 182 रनों की पारी खेलकर 1 हजार रन पूरे कर लिए.

इसी के साथ कमिंदु मेंडिस टेस्ट में सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं . जबरकि डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) तीसरे पायदान पर है.

इस भारतीयों ने भी बनाए सबसे तेज 1 हजार रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डाली जाए तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली का नाम आता है. जिन्होंने 1993 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

कांबली ने 10 मैचों की 14 पारियों में सबसे तेज हजार रन बनाए थे. इस मामले में वह 5वें स्थान पर बने हुए है.इस लिस्ट में दूसरा नाम बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है. जिन्होंने 9 मैचों की 16 पारियों में सबसे तेज 1 हजार रन बनाए.

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 11 मैचों की 18 पारियो में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. जबकि मयंक अग्रवाल ने 12 मैचों की 19 और सुनील गावस्कर ने 11 मैचों की 21 पारियों में यह रिकॉर्ड हासिल किया.

यह भी पढ़े: कानपुर टेस्ट में विराट कोहली ने सरेआम की जसप्रीत बुमराह की बेइज्जती, देखते रह गए जस्सी, VIDEO वायरल

Tagged:

kamindu mendis Don Bradman Fastest to 1000 runs in Tests
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.