IPL 2025: दोनों हाथों से खेलना मुश्किल है। लेकिन आईपीएल 2025 को एक ऐसा धुरंधर गेंदबाज मिला है, जो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है। 18वें सीजन का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में एक गेंदबाज ने अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया। लेकिन दुख की बात यह है कि। यह गेंदबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिला सका। आइए आपको बताते हैं कि वह कौन है
IPL 2025 को मिला दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/zCRqTD47EF3oSr7bEHSy.jpg)
दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद 80 रनों से हार गई। लेकिन इस दौरान उनकी तरफ से खेलने वाले श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। श्रीलंका की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलने वाला यह गेंदबाज दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में माहिर है। इस गेंदबाज ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में अपने पहले ही ओवर में अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाया।
IPL 2025 कामिंडू मेंडिस ने दोनों हाथों से गेंदबाजी की
कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2025) की पारी के 13वें ओवर में पैट कमिंस ने कामिंडू मेंडिस को गेंद थमाई। अंगरीश रघुवंशी ने ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद कामिंडू मेंडिस ने स्ट्राइक पर आए वेंकटेश अय्यर को दाएं हाथ से गेंदबाजी की। उन्होंने एक रन लिया। इसके बाद जब रघुवंशी स्ट्राइक पर आए तो कामिंडू ने बाएं हाथ से गेंदबाजी की। इस गेंद पर उन्हें एक विकेट भी मिला। उन्होंने अंगरीश रघुवंशी को कैच आउट कराया
कौन हैं कामिंडू मेंडिस?
कामिंडू मेंडिस श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफ-ब्रेक और बाएं हाथ से स्लो ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने 2018 में श्रीलंकाई टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वे 2025 सीजन से आईपीएल(IPL 2025) में पदार्पण कर रहे हैं। कामिंडू मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट मैचों में 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 19 वनडे समेत 23 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनके नाम दो विकेट दर्ज हैं। गेंदबाजी के अलावा उन्होंने टेस्ट में 1184 रन, वनडे में 353 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 381 रन बनाए हैं।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस खिलाड़ी के लिए कितनी कीमत में खरीदा
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल(IPL 2025) मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी के लिए 75 लाख रुपये चुकाए। अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाया और चौथी गेंद पर आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया।
ये भी पढ़िए : यशस्वी जायसवाल के बाद अब इन 2 खिलाड़ियों ने भी की बगावत, IPL के बीच टीम बदलने का किया फैसला