टोक्यो ओलंपिक 202 0 में डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाने वाली एथलीट कमलप्रीत कौर सोमवार को मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गईं। Kamalpreet Kaur फाइनल में छठे नंबर पर रहीं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63.70 मीटर रहा। कलप्रीत ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, मगर वह भारत के लिए मेडल नहीं हासिल जीत सकीं। लेकिन कमलप्रीत के जज्बे और हौसलों को आज पूरा देश सलाम कर रहा है, सचिन तेंदुलकर व वीरेंद्र सहवाग ने भी देश की बेटी के लिए दिल छू लेने वाले पोस्ट शेयर किए हैं।
Kamalpreet Kaur की सचिन ने की तारीफ
Sometimes we win, sometimes we learn. Hard luck Kamalpreet!
We are proud of you for giving your best & representing India 🇮🇳 at such a big stage.
This experience will only make you a stronger athlete in the future.#Athletics #Olympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/e1xAGWdDUa— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 2, 2021
भारत की Kamalpreet Kaur ने कई चोटों के साथ फाइनल में एंट्री की। जब वह एक्शन में दिखी, तो उनके कंधे व पांव में पट्टियां थी और उस दौरान कमेंटेटर्स ने बताया कि उन्हें अंदरुनी चोटें भी हैं। वह पूरी तरह फिट ना होने के बावजूद अपने देश का प्रतिनिधित्व करने उतरीं। उन्होंने टॉप-8 में जगह बनाई, लेकिन वह देश के लिए मेडल नहीं जीत सकीं। उनके इस शानदार प्रयास के लिए सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा
‘कभी हम जीतते हैं और कभी सीखते हैं। हार्ड लक कमलप्रीत। हमें आप पर गर्व है कि आपने इतने बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपना बेस्ट प्रदर्शन दिया। ये अनुभव आपको भविष्य में और मजबूत एथलीट बनाएगा।‘
सहवाग ने कहा, मैं तुम्हारा फैन बन गया
I have become your fan #KamalpreetKaur .
No medal, but What a wonderful effort .
Aapne discuss throw mein hazaaron logon ki ruchi bada di. Medal bhi jald milenge aapko 🙏🏼 https://t.co/WxVVw7LaQs— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 2, 2021
Kamalpreet Kaur ने 63.70 मीटर की दूरी कर टॉप 6 में जगह बनाई। अपने पहले ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली कमलप्रीत भले ही भारत के लिए मेडल ना जीत सकी हो, लेकिन उन्होंने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया और तमाम एथलीट्स के लिए प्रेरणा रहीं। टोक्यो ओलंपिक से कमलप्रीत के सफर के खत्म होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने लिखा-
‘कमलप्रीत मैं तुम्हारा फैन बन गया हूं। मेडल नहीं मिला लेकिन क्या गजब का प्रयास था। आपने डिस्कस थ्रो में हजारों लोगों की रूचि बढ़ा दी। मेडल भी जल्द मिलेगा आपको।’