"रोहित-विराट-राहुल डरपोक है", टीम इंडिया की हार पर बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा, दिग्गजों को लगाई लताड़

Published - 12 Nov 2022, 02:04 PM

"रोहित-विराट-राहुल डरपोक है", टीम इंडिया की हार पर बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा, दिग्गजों को लगाई लत...

भारतीय टीम का टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का सफर हार के साथ ही खत्म हो गया है। एक बार फिर से हार के बाद भारतीय फैंस के साथ-साथ कई अभिनेताओं को भी निराशा मिली है। इसी बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) ने भी अपनी अपत्तिजनक प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। केआरके अक्सर फिल्म स्टार को विवादित बयान देकर मुसीबत में फंस जाते हैं। लेकिन इस बीच उनका निशाना इस बार भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बने। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।

टीम का कप्तान Hardik Pandya को होना चाहिए - Kamaal R Khan

Hardik Pandya हो सकते हैं टीम इंडिया के अगले कप्तान, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान

केआरके (Kamaal R Khan) ने अपने यूटयूब चैनल पर एक वीडियो शेय़र किया हैं। उन्होंने इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियो को खूब बुरा भला बोला है। T20 World Cup में मिली हार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,

'मेरा मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित (Rohit Sharma), राहुल, भुवनेश्वर, अश्विन ये लोग टी-20 मैच खेलने के काबिल नहीं हैं। वास्तव में टीम में इनकी जगह ही नहीं बनती थी। टीम इंडिया का कैप्टन हार्दिक (Hardik Pandya) और बाकी के जो यंग खिलाड़ी हैं होना चाहिए था। जैसे कि संजू सैमसन।'

Rohit Sharma और राहुल डरे हुए थे - Kamaal R Khan

Rohit Sharma: कैरेबियाई दिग्गज का बयान- 'रोहित शर्मा कभी फॉर्म से बाहर नजर नहीं आते' - India TV Hindi News

केआरके (Kamaal R Khan) ने आगे कहा,

'जब लोकेश राहुल और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी करने आए थे तब इन दोनों की ही पिंडलियां कांप रही थीं कि अब क्या होगा। केएल राहुल जल्दी आउट हो गए इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोहली। सच बात तो ये है कि विराट कोहली की भी पिंडलियां कांप रही थीं क्योंकि वो किसी भी बड़े मैच में परफॉर्म नहीं करता है। प्रैशर वाला गेम खेलने के लिए जिगरा चाहिए जो इन खिलाड़ियों के पास है ही नहीं।'

Virat Kohli की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

VIDEO: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खेलना क्यों है पसंद? खुद बताई वजह - watch video virat kohli likes to play in australia said it feels like home here – News18 हिंदी

केआरके ने कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी पर सवाल उठाते हुए आगे कहा,

'कोहली भाई ने 40 गेंद पर बनाए 50 रन लेकिन उसे कम से कम 80 रन बनाना चाहिए था। उसकी वजह से 30 रनों का टीम को नुकसान हुआ। इसी तरह रोहित ने भी 25 रन कम बनाए। इन दोनों ने ही टीम को बर्बाद कर दिया था। 50 रन कम बनाकर। विराट कोहली को खेलते हुए देखकर तो ऐसा लग रहा था कि वो सिर्फ 50 रन ही बनाने के लिए खेल रहा था।'

आईसीसी पर लगाए आरोप

ICC विश्व कप 2023: कर छूट नहीं मिलने पर बीसीसीआई को हो सकता है 955 करोड़ का नुकसान

केआरके (Kamaal R Khan) ने सीधे तौर पर आईसीसी पर फिंक्सिंग के आरोप लगाते हुए कहा कि,

'पाकिस्तान ने जैसे ही सेमीफाइल में प्रवेश किया वैसे इस बात ने जोर पकड़ लिया कि विश्व में जो भी हो रहा है वो स्क्रिप्ट के हिसाब से हो रहा है। किसको जीताना है किसको हराना है ये सब आईसीसी डिसाइड कर रही है। इसी स्क्रिप्ट के हिसाब से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची तो फिर उन्हें भारत को तो फाइनल पहुंचाना ही है। ऐसे में आईसीसी को बहुत ज्यादा फायदा होता।'