IPL में स्टीव स्मिथ की कप्तानी जाने के बाद मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर प्रकट की अपनी ख़ुशी, वजह हैरानी भरी
Published - 27 Mar 2018, 07:25 AM

बॉल टेम्परिंग में फंसने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को आईपीएल में राजस्थान की कत्पनी से हटा दिया गया है. उनकी जगह राजस्थान की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. हालांकि अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया है. दरअसल, हैदराबाद के कप्तान भी कंगारू खिलाड़ी डेविड वार्नर हैं. ऐसे में अगर उन्हें भी कप्तानी के पद से हटाया जाता है तो कोई भारतीय को टीम की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
Rajasthan Royals appoint @ajinkyarahane88 as the captain for #IPL2018
“The game is bigger than any individual and we hold this thought close to our heart.”- Manoj Badale , the co-owner of Rajasthan Royals
Read more: https://t.co/qBQbgUFb2u pic.twitter.com/iy3sMVWlc1
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 26, 2018
इसी बात का जिक्र करते हुए टीम इंडिया व राजस्थान टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि,
''जब स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान नहीं होंगे तब डेविड वार्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान नहीं होने चाहिए. अगर ऐसा होता है तो आईपीएल इतिहास में पहली बार आठों टीम के कप्तान भारतीय होंगे. जो बड़ा ही रोचक होने वाला है.''
So Steve Smith is not going to captain Rajasthan Royals. Really interesting, a bit unexpected. Will David Warner too not captain Hyderabad. If it happens that way, we may have all 8 Indian Captains for the first time in IPL history.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 26, 2018
बता दें यही दो विदेशी खिलाड़ी हैं जो अपनी अपनी टीम के कप्तान है. जहां स्टीव स्मिथ राजस्थान के कप्तान थे वहीं डेविड वार्नर हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं. दोनों के अलावा बाकी के छह टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी हैं. इस घटना के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि आईपीएल से ही इन दोनों खिलाडियों को बाहर किया जा सकता है.
गौरतलब है कि बॉल टेम्परिंग करने की सजा के रूप में ICC ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को एक मैच का निलंबन और मैच फीस के सौ फीसदी जुर्माने लगाया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल स्मिथ की कप्तानी भी ले ली गई है. वहीँ सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उन्हें तीन डिमेरिट अंक भी दिये गए हैं.
Tagged:
मोहम्मद कैफ बॉल टेम्परिंग आईपीएल 2018 आईपीएल राजस्थान रॉयल्स