गांगुली, धोनी और विराट में इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानते हैं मोहम्मद कैफ

Published - 10 May 2020, 11:43 AM

खिलाड़ी

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और अपने समय के बेहतरीन फील्डर में से एक मोहम्मद कैफ भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है. सोशल मीडिया के साथ साथ मोहम्मद कैफ अपने फैंस के साथ समय बीताने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते.

हाल में ही मो. कैफ को हेलो एप पर एक इंटरव्यू के दौरान देखा गया. जहां मोहम्मद कैफ ने अपने करियर और भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए.

कौन है देश का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

यह कोई नया सवाल नहीं है. आये दिन क्रिकेट के बाजारों में यह बात सुनने को मिलती है कि आखिरी भारत का नंबर 1 कप्तान कौन हैं? सौरव गांगुली ने जहां देश को अपनी कप्तानी में जीतना सीखाया तो एमएस धोनी तीन तीन आईसीसी ट्रॉफी जीताने में सफल रहे और अब विराट कोहली इस विरासत को संभाल रहे हैं.

जब मो. कैफ से एक रैपिड फायर के दौरान यह सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘’सौरव गांगुली देश के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं.’’

गांगुली की अगुवाई में निखरा करियर


(Photo by Patrick Eagar/Popperfoto/Getty Images)

कैफ ने सौरव गांगुली की अगुवाई में अपने करियर का आगाज किया था. उन्होंने दादा की कप्तानी में 83 वनडे मैचों में 1935 और चार टेस्ट मैचों में 170 रन बनाये. कैफ को धोनी या विराट कोहली की कप्तानी में खेलने का मौका नहीं मिल सका.

मोहम्मद कैफ से जब यह पूछा गया कि आपकी नजरों में ज़हीर खान, जवागल श्रीनाथ, कपिल देव और इशांत शर्मा में कौन देश का सबसे बढ़िया तेज गेंदबाज है, तो कैफ ने अपने जवाब में ज़हीर खान का नाम लिया.

रैपिड फायर राउंड के दौरान मो कैफ से किये गये कुछ अन्य सवाल -

विराट कोहली

सवाल : सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज?

जवाब : सचिन बेस्ट बल्लेबाज हैं, उनका जैसा बल्लेबाज होना मुश्किल है. आज भी क्रिकेटर उनके शॉट कॉपी करते है.

सवाल : अनिल कुंबले और हरभजन सिंह में कौन हैं सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज?

जवाब : दोनों ही दिग्गज है, लेकिन मेरा जवाब अनिल कुंबले.

सवाल : जॉन राईट और ग्रेग चैपल में कौन था बेस्ट कोच?

जवाब : ग्रेग चैपल, क्योंकि उनके पास बल्लेबाजों को देने के लिए काफी सारे टिप्स होते थे. टीम के काफी सारे युवा खिलाड़ी सुरेश रैना भी उनको काफी पसंद करते थे.