SA vs BAN:"Kagiso Rabada आप बाल बड़े रखा कीजिये, इसके बिना आपका फॉर्म खराब हो जाता है", साउथ अफ्रीका की जीत के बाद फैन्स ने किये मजेदार ट्वीटस

author-image
Amit Choudhary
New Update
Kagiso Rabada

टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) के 30वें मुकाबले में आज ग्रुप 1 की 2 टीमें साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) की भिडंत हुई. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश, कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) की शानदार गेंदबाजी के आगे केवल 84 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 39 गेंद बाकी रहते हुए ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बांग्लादेश पहले ही इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी थी तो वहीं साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबलें को हर हाल में जीतना था

अफ्रीका ने सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाए अपने कदम

Kagiso Rabada

आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलादेश की पूरी टीम केवल 84 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rehman) के बगैर मैदान पर उतरी. ऐसे में बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 84 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. बांग्लादेश के तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन मेहंदी हसन ने बनाए.

साउथ अफ्रीका के तरफ से तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 8 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किये, तो वहीं उनके साथी गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने भी 3 विकेट चटकाए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने कप्तान बावुमा (Temba Bavuma)और वेन डर दुसेन (Ressie Van Dar Dussein) ने चौथे विकेट के लिए 47 रनों की शानदार साझेदारी करके साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से एक आसान जीत दिला दी.

ट्विटर पर छाए Kagiso Rabada

Kagiso-Rabada Kagiso Rabada after taking wicket

साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके दोनों तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिच नोर्त्जे (Anrich Nortje)  ने बिलकुल सही साबित कर दिया. दोनों गेंदबाजो 3-3 विकेट हासिल किये. जिस कारण बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 84 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. अपनी इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद ये दोनों गेंदबाज ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे. दोनों की तारीफ़ में लोगों ने कई सारे मजेदार ट्वीटस किये.

https://twitter.com/tb_moshabi/status/1455483981370175492?s=20

https://twitter.com/SibuMkiva/status/1455521380431171594?s=20

https://twitter.com/DuckfridiAcadmy/status/1455495397590380549?s=20

KAGISO RABADA SHAKIB AL HASAN ICC T20 World Cup 2021 Anrich Nortje Temba Bavuma SA vs BAN