New Update
Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. पंजाब की टीम अपना अगला मुकाबला 9 मई को आरीसीबी के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी. इस मैच से पहले कागिसो रबाडा ने एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया. इस बीच उनसे तीमों फॉर्मेट में महान खिलाड़ी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी अफ्रीकी या ऑस्ट्रेलियाई नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को महान बताया.
Kagiso Rabada इस भारतीय को मानते हैं ग्रेटेस्ट प्लेयर
- जब दुनिया में महान क्रिकेटरों के बारे में पूछा जाता है तो उसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम ना आए ये भला कैसे हो सकता है.
- आईपीएल में आसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने विलो टॉक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया.
- जहां उनसे तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले महान खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो रबाडा ने विराट कोहली का नाम चुना. तेज गेंदबाज ने अपनी राय रखते हुए कहा,"जब तीनो प्रारूपों की बात आती है तो विराट कोहली शायद सबसे लगातार और सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं."
Virat Kohli makes a special appearance in the Willow Talk Podcast. 😂❤️ pic.twitter.com/JkSRgI58ux
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 9, 2024
रबाडा के पॉडकास्ट में हुई किंग कोहली की एंट्री
- पंजाब और आरसीबी की टीमें आईपीएल 2024 के 58वें मुकाबले के लिए धर्मशाला में मौजूद हैं. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से RCB का हिस्सा हैं. इस मैच से पहले रबाडा पॉस्डकास्ट में लाइव कर रहे थे.
- तभी विराट वहां से गुजर रहे थे और उन्हें देखकर डांस करने लगे. जिसके बाद कगिसो रबाडा पोस्डकास्टर को बताते हैं कि मेरे सामने कोहली हैं जो डांस कर रहे हैं. पोस्डकास्टर उनसे कैमरे पर आने के लिए बोलता है. विराट कुछ सेकेंड के लिए आते हैं. फैंस दोनों खिलाड़ियों की इस जुगलबंदी को काफी पसंद कर रहे हैं
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब को देनी होगी शिकस्त
- आईपीएल का 58वां मुकाबला RCB के लिए काफी अहम होगा. प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में पंजाब को उसी के घर में शिकस्त देनी होगी. एक के बाद आसीरीबी की टॉप-4 में बने रहने की उम्मीदों को चकना चूर कर सकती है.पॉइंट टेबल में दोनों टीमों हलात करीब एक जैसी ही है.
- आरसीबी 7वें और पंजाब 8वें पायदान पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम अपनी स्थिति को मजबूत बना सकती है. हालांकि दोनों टीमें अपने आगामी मैच जीत कर अधिकतम 14 अंक हासिल कर सकती है. जहां से प्लेऑफ में पहुंच पाना आसान नहीं होगा.