टी20 सीरीज शुरू होने से पहले कगिसो रबाडा ने दी विराट एंड कंपनी को यह कड़ी चुनौती
Published - 06 Sep 2019, 10:03 AM

इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज को उसके घर में धराशायी करके वापसी की तैयारी कर रही है, भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 और वनडे मुकाबले में तो क्लीन स्वीप किया ही था साथ ही टेस्ट मुकाबले में भी उनकी टीम को बढ़त हासिल नहीं करने दी थी. अब 15 सितम्बर से भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगा, भले ही दक्षिण अफ्रीका भारत आकर यह सीरीज खेल रहा है, लेकिन टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है, खुद कगिसो रबाडा ने इस बात की पुष्टि की है.
15 सितंबर से शुरू होगी भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ मजबूती से उतरने वाली है. भारतीय टीम इस महीने के बीच में तीन टी 20 आई और तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा. पिछले एक साल में भारत ने लगभग सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष किया है.
अप्रत्याशित रूप से, भारत आगामी श्रृंखला के लिए सबसे पसंदीदा टीम होगी. सकारात्मक परिणाम पाने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी पूरी ताकत के साथ यह सीरीज खेलनी होगी. खैर, उनके तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भारत में खेलने के पिछले अनुभवों पर भरोसा कर रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के प्रशिक्षण शिविर में कगिसो ने कहा कि,
"हमको बस यह जानने की जरुरत है कि टीम को बेहतर मौका देने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता है मैं बस इस बात पर ध्यान देने की कोशिश करता हूँ कि मैं किस मौके का फायदा उठा सकता हूँ, अगर आप पहले ही उस जगह खेल चुके है तो आप बेहतर तरीके से जानते हैं कि कठिन परिस्थितियों में क्या करना है, इसका अंदाजा लग जाता है."
दक्षिण अफ्रीका की पहले की जीत
पिछली बार जब दक्षिण अफ्रीका ने द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था, तो यह उनके लिए बहुत फायदेमंद रही थी. प्रोटियाज़ ने टी20 और वनडे सीरीज़ दोनों जीती थीं, हालांकि वे टेस्ट हार गए थे. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में अच्छी तरह से पछाड़ा था और रबाडा उस हार को नहीं भूले हैं.
रबाडा ने कहा कि,
"पिछले दौरे में हम सफल रहे थे क्योंकि हमने टी 20 और एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी लेकिन टेस्ट श्रृंखला थोड़ी मुश्किल थी क्योंकि उसमे विकेट काफी अलग था."