ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत टॉप पर मौजूद, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नये आईसीसी रैंकिंग में काफी बड़ा नुकसान

Published - 12 Oct 2017, 08:31 AM

खिलाड़ी

आईसीसी ने हाल में ही रैंकिंग जारी कर दी हैं. आईसीसी की जारी रैंकिंग में भारत को स्टार स्पिनर अश्विन को रैंकिंग में नुकसान हुआ हैं. वही साउथ अफ्रीका की युवा सनसनी कगिसो रबादा अपने करियर के सबसे अच्छी रैंकिंग पर पहुँच गए है. वही श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ दिमुथ करुनारात्ने भी अपने करियर में पहली बार टॉप 20 बल्लेबाजों में जगह बना पाएं हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का ईनाम

साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज़ कगिसो रबादा का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ बेहद शानदार रहा था. उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों 5-5 विकेट हासिल किये थे. इस मैच में उन्होंने 63 रन देकर 10 विकेट हासिल किये थे. उनके इस प्रदर्शन के बाद अब वो टेस्ट में गेंदबाज़ी रैंकिंग में टॉप 3 में पहुँच गए हैं. जिस वजह से भारत के आर.अश्विन को एक स्थान का नुकसान हुआ है. अब वो चौथे नंबर पर आ गए हैं.

इन बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी हुआ सुधार

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस को भी भी शतक लगाने का फायदा मिला हैं. वो अब 2 पायदानों की छलांग लगा कर पहले स्थान पर पहुँच गए हैं. वही अपने दुसरे टेस्ट मैच में ही शतक बनाने वाले मारक्रम अपने करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग में पहुँच गए है. वही पाक के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुनारात्ने भी अपने करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग में पहुच गए है. वो इस समय 17 स्थान पर हैं. वही डिकवेला भी 39 स्थान पर पहुँच गए हैं.

जानिए रैंकिंग

रैंक टीम मैच पॉइंट्स रेटिंग
1 भारत 36 4493 125
2 साउथ अफ्रीका 34 3767 111
3 इंग्लैंड 43 4497 105
4 न्यूज़ीलैण्ड 32 3114 97
5 ऑस्ट्रेलिया 34 3294 97
6 श्रीलंका 39 3658 94
7 पाकिस्तान 34 2988 88
8 पाकिस्तान 30 2260 75
9 बांग्लादेश 23 1651 72
10 ज़िम्बाब्वे 10 0 0

बल्लेबाजों की रैंकिंग

रैंकिंग नाम टीम रेटिंग
1 स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 936
2 जो रूट इंग्लैंड 889
3 केन विलियमसन न्यूज़ीलैण्ड 880
4 चेताश्वर पुजारा भारत 876
5 डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया 807
6 विराट कोहली भारत 806
7 हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 795
8 केएल राहुल भारत 761
9 अजिंक्य रहाणे भारत 760
10 अजहर अली पाकिस्तान 755

गेंदबाजों की रैंकिंग

रैंकिंग नाम टीम रेटिंग
1 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 896
2 रविन्द्र जडेजा भारत 884
3 कासिगो रबादा साउथ अफ्रीका 876
4 आर.आश्विन भारत 852
5 रँगना हैराथ श्रीलंका 833
6 Jजोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 794
7 नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया 752
8 डेल स्टेन साउथ अफ्रीका 748
9 नील वैगनर न्यूज़ीलैण्ड 745
10 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 737

Tagged:

Ravichandran Ashwin icc SOUTH AFRICA KAGISO RABADA