IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। अब कल यानी मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच निर्णायक टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) अपने टेस्ट करियर का 50वां मुकाबला खेलने वाले हैं।
49 मैच में 226 विकेट ले चुके हैं Kagiso Rabada
26 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाड़ा (Kagiso Rabada) अपने टेस्ट करियर में अब तक 226 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपनी इस उपलब्धि को लेकर कगीसो का कहना है कि,
"अभी मैंने कुछ नहीं किया है, मुझे लंबे समय के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की सेवा करनी है।"
रबाड़ा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी क्रम के सबसे घातक गेंदबाज है। विश्व क्रिकेट के हर फॉर्मेट में उन्हें कामयाबी हासिल है।
SA के लिए 200 विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाड़ा (Kagiso Rabada) सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज हैं। इसको लेकर रबाड़ा का कहना है कि
"मैं विकेट लेने के मामलें में सबसे बेहतर होना चाहता हूं, इसकी कोई सीमा नहीं है। मैं अभी अपनी अपेक्षा के आस-पास भी नहीं हूं। आप इंटरनेशनल क्रिकेट को कभी हल्के में नहीं ले सकते हैं, आपको रोज नए मैच में शुरुआत में बेहतर करना होता है।"
साल 2015 में किया था टेस्ट डैब्यू
गौरतलब है कि तेज गेंदबाज को अपने 50वें टेस्ट मैच की उपलब्धि ज्ञात नहीं थी। लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो टेस्ट क्रिकेट में 50वें मैच के अद्भुत मुकाम पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि, रबाड़ा ने अपना टेस्ट डैब्यू साल 2015 में किया था।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी मंगलवार को निर्णायक टेस्ट मैच खेला शुरु होगा। अब तक हुए 2 मैचों के चलते टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय क्रिकेट टीम आजतक दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इंडियन टीम के पास कल इतिहास रचने का मौका है।