IND vs SA: Kagiso Rabada के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, अकेले ही फेंक दी इतनी सारी नो बॉल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kagiso Rabada bowled 41 no balls against India-2021-2022

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच में 6 विकेट अपने नाम कर चुके कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने भारत के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है. यह ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है जो कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं दर्ज कराना चाहेगा. लेकिन, भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करने उतरे 26 साल के कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने जरूर ये कारनामा भी कर दिया है.

इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने अपने नाम दर्ज करवाया अनचाहा रिकॉर्ड

Kagiso Rabada No Ball record

दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कई बार इस अफ्रीकी गेंदबाज ने ओवरस्टेप किया. उन्होंने इस पूरी सीरीज में अकेले ही 41 नो बॉल फेंकी है. उनकी ओर से किए गए इस खराब प्रदर्शन ने उन्हें साउथ अफ्रीका गेंदबाजों द्वारा तीन या उससे कम मैचों मे डाली गई नो बॉल की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया है.

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) से पहले इस लिस्ट में सबसे टॉप पोजिशन पर कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004-05 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 34 नो बॉल फेंकी थी. डेल स्टेन का यह डेब्यू टेस्ट सीरीज था. जिसमें उनके नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया था.

भारत के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में ऐसा रहा तेज गेंदबाज का प्रदर्शन

Kagiso Rabada

हालांकि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने भारत के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में घातक अंदाज में गेंदबाजी करते हुए कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. पहली पारी में उन्होंने 72 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करते हुए 42 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे.

इसके बाद जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इस तेज गेंदबाज को 6 सफलताएं हासिल हुई थी. पहली और दूसरी पारी में उन्होंने 3-3 विकेट झटके थे. इसके अलावा तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारी में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए. अफ्रीका के लिए रबाडा ने कुल 49 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 3.30 की इकोनॉमी रेट से कुल 226 विकेट चटकाए हैं.

KAGISO RABADA IND vs SA Test Series 2021-22