'इस टूर्नामेंट में हम कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं', जीत के बाद Kagiso Rabada ने गिनाईं अपनी ही टीम की कमियां

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kagiso Rabada Man Of The Match Today against GT

Kagiso Rabada: आईपीएल 2022 का 48वें मैच में पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की. इस जीत में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का अहम योगदान रहा. उन्होंने आज अपनी गेंदबाजी से टाइटन्स की कमर तोड़कर रख दी थी. उनके इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस हाईवोल्टेज मैच में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada MOM) की गेंदबाजी की बदौलत ही पंजाब ने गुजरात टाइटन्स को महज 143 रन पर रोक दिया था.

मैन ऑफ द मैच बने रबाडा ने दिया बड़ा बयान

 Kagiso Rabada Latest Statement Courtesy: BCCI

दरअसल टॉस जीतकर भले ही हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजा का फैसला किया था. लेकिन, इसे पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने सच साबित नहीं होने दिया. शुरू से ही गुजरात पर अपना शिंकजा कसे रखा और आखिर तक विरोधी टीम को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया. इसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का जाता है. उन्होंने महज 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और पंजाब को गेम में बनाए रखा.

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने इस अवॉर्ड के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कहा,

"आखिरकार हमें जीत मिल गई. हम इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं. हमें मैच जीतने की जरूरत थी. हम उनको 144 रन पर रोकने में कामयाब रहे. आपको एक टीम के तौर पर खेलना होता है. दिन के आखिर में आप ज्यादा लालची नहीं हो सकते हैं. मुझे चार विकेट मिले मैं उससे संतुष्ट हूं."

अर्शदीप की तारीफ में रबाडा ने पढ़े कसीदे

kagiso rabada

गेंदबाजी के बारे में जब सवला किया गया तो कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने इस पर बात करते हुए कहा,

"डेथ ओवरों में अर्शदीप बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वह युवा हैं लेकिन, वह बहुत अनुभवी हो गया है. उसे पता है कि उसे क्या करना है. एक गेंदबाज के तौर पर आपको मैच की सारे स्टेज पर गेंदबाजी करनी होती है. आपको मैच के हर स्टेज पर प्रदर्शन करना होता है. कई बार ऐसा नहीं हो पाता है. लेकिन, अगर तीनों ही मौकों पर बेहतरीन गेंदबाजी हो जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है." 

KAGISO RABADA IPL 2022 GT vs PBKS 48 IPL 2022