IND vs SA सीरीज के बीच फैंस मिली बुरी खबर, अचानक यह तेज गेंदबाज सीरीज से हुआ बाहर, टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA सीरीज के बीच फैंस मिली बुरी खबर, अचानक यह तेज गेंदबाज सीरीज से हुआ बाहर

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसबंर को खेला जाएगा. भारत की तरफ से इस सीरीज में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि अचानक तेज गेंदबाज टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है.

IND vs SA: यह खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर

Kagiso Rabada - Temba Bavuma

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा. क्रिजबज के अनुसार साउथ अफ्रीका के खेमे बुरी खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) इस टेस्ट से बाहर हो सकतें हैं.

रबाड़ा को चोट लगी थी. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वह भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज तक ठीक हो जाएगी. मगर ऐसा नहीं हो सका. यही कारण है कि रबाड़ा टेस्ट सीरीज में नजर नहीं आएंगे. जबकि कागिसो रबाड़ा को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है.

इंजरी से जूझ रहे हैं Kagiso Rabada

Kagiso Rabada No Ball record

साउथ अफ्रीका को अपने फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के बिना ही भारत (IND vs SA) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उतरना होगा. अफ्रीका को रबाड़ा की कमी खल सकती है. क्योंकि वह अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे.

लेकिन इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए. वह काफी लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं. जिसके पूरी तरह से उबर नहीं सकें हैं. बता दें कि  कगिसो रबाडा के नहीं खेलने से कोच रसेल डोमिंगो निराश है कि यह खिलाड़ी टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा.

टेस्ट टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोइत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.

यह भी पढ़े: हार्दिक कप्तान, गिल बने उपकप्तान, अर्जुन तेंदुलकर समेत इन 4 युवाओं का डेब्यू तय, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

KAGISO RABADA IND VS SA