VIDEO: हार्दिक को आउट करने के लिए रबाडा ने हवा में लगा दी छलांग, लपका अद्भुत कैच, खुद पांड्या भी रह गए भौचक्के

Published - 30 Oct 2022, 05:35 PM

Rabada Catch

Kagiso Rabada: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर स्टेज का एक रोचक मुकाबला पर्थ में 30 अक्टूबर को खेला जा रहा है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. ऐसे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 134 रनों का लक्ष्य दिया.

वहीं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का बल्ला इस मैच में खामोश रहा. लेकिन उनको आउट करने में अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होनें अपनी गेंदबाज़ी से नहीं बल्कि अपनी अविश्वसनीय फील्डिंग से हार्दिक को ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया.

Kagiso Rabada ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच

Kagiso Rabada

दरअसल, भारतीय पारी का 9वां ओवर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज़ तर्रार गेंदबाज़ लुंगी एनगीडी डाल रहे थे. जिनके ओवर की तीसरी गेंद थोड़ी शॉट रही. पंड्या बाउंसर गेंद को देख कर खुद को रोक नहीं पाए और हवा में पुल शॉट खेलने में मजबूर हो गए.

ग़ौरतलब है कि पंड्या के शॉट को उतनी दूरी नहीं मिली. जिसके चलते गेंद बाउंड्री से काफी आगे गिरने वाली थी. ऐसे में बाउंड्री पर तैनात कगिसो रबाडा बिना कोई सुस्ती दिखाए गेंद की तरफ भागे और वह कैच लपकने के लिए गए.

ऐसे में रबाडा (Kagiso Rabada) सिर्फ गेंद को देखते रहे. जिसके चलते उन्होंने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए एक अविश्वसनीय कैच लपक लिया. रबाडा का कैच देख पंड्या भी दंग रह गए थे. उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. बहरहाल, इस तरह हार्दिक सिर्फ 2 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे.

लुंगी एनगीडी ने अपनी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से मचाई सनसनी

Lungi Ngidi

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ लुंगी एनगीडी ने भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा परेशान किया. उनकी सटीक गेंदबाज़ी का जवाब सूर्यकुमार यादव के आलावा किसी भारतीय बल्लेबाज़ के पास नहीं था.

एनगीडी ने भारत के खिलाफ डाले गए 4 ओवर में 7.25 की ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के रूप में चार बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए हैं.

Tagged:

ind vs sa 2022 ICC T20 WC 2022 ICC T20 World Cup 2022 hardik pandya IND VS SA KAGISO RABADA
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.