कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा, बने नंबर वन गेंदबाज, टॉप 5 में 2 भारतीय गेंदबाजो का कब्जा

Published - 13 Mar 2018, 11:36 AM

खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा दिन ब दिन सफलता का नया इतिहास लिख रहे हैं. अभी हाल ही में रबाडा ने सबसे कम उम्र में सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. इसी कड़ी में अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है. दरअसल, मंगलवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रबाडा दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह ताज इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम था, लेकिन उन्हें रबाडा ने पीछे छोड़ दिया है.


कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी कर यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले वो इस मामले में दुसरे पायदान पर थे जबकि जेम्स एंडरसन पहले पर थे. एलिजाबेथ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बदौलत रबाडा 902 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए है. वहीं एंडरसन 887 अंकों के साथ दुसरे पर लुढ़क गए हैं. इसके बाद भारतीय स्टार स्पिनर रविन्द्र जडेजा व रविचंद्रन आश्विन का नंबर आता है जो क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज़ हैं.

source-icc

बता दें, 22 वर्षीय कगिसो रबाडा ने एलिजाबेथ टेस्ट में कुल 11 विकेट झटके. जहां पहली पारी में रबाडा ने पांच कंगारू बल्लेबाजों को चलता किया वहीं दुसरी पारी में छ विकेट झटके. इस शानदार गेंदबाज की ही बदौलत साउथ अफ्रीका ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

source-icc

23 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

कगिसो रबाडा ने एलिजाबेथ टेस्ट में ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दरअसल, इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट करियर में 9वीं बार पांच विकेट हॉल किया.

9वीं बार ऐसा कारनामा करने के साथ ही रबाडा 23 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए.

रबाडा ने अपनी उम्र 22 साल और 291 दिनों में ही 9 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. रबाडा 23 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में कपिल देव और सकलैन मुश्ताक के साथ पहुंच गए.

इस छोटे से इंटरनेशनल करियर में रबाडा जितनी तेज़ी से नए नए कीर्तिमान रच रहे हैं, ऐसा रहा तो अभी कई रिकॉर्ड टूटते दिखेंगे.

Tagged:

कगिसो रबाडा James Anderson Australia vs South Africa KAGISO RABADA test cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.