दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम को चुनौती दी। भारतीय टी20 लीग आईपीएल के मंच पर खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के लिए भारत में मेगा इवेंट खेलना काफी फायदेमंद है। कगिसो रबाना (Kagiso Rabada) का मानना है कि उन्होंने आईपीएल के दौरान वह भारत के आधे से ज्यादा मैदानों पर खेले हैं। इसलिए उन्हें पिच की कंडीशन का अच्छे से पता है।
Kagiso Rabada ने वर्ल्ड कप से पहले दिया ऐसा बयान
दरअसल, हाल ही में एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने बयान दिया किदक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जो एकदिवसीय विश्व कप का हिस्सा होंगे, उन्हें भारत में मेगा टूर्नामेंट खेलने का फायदा होगा। क्योंकि खिलाड़ी कई सालों से भारतीय लीग आईपीएल खेल रहे हैं। इसलिए वे भारत की पिच की कंडीशन से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा,
"खिलाड़ियों को पिच को समझना होगा और अपने लक्ष्य को हासिल करना होगा। इसलिए उसे अपने हुनर का बखूबी इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका को भारत में विश्व कप में खेलने का फायदा है, क्योंकि हम इतने सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं। इस दौरान हमने भारत के अधिकतर मैदानों पर खेले हैं इसलिए हम पिच की परिस्थितियों को समझते हैं।"
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इस भारतीय खिलाड़ी को पहले अपने जाल में फंसाया, अब टीम का कप्तान भी बनाया
Kagiso Rabada ने दिखाया साथी खिलाड़ियों पर भरोसा
गौरतलब है कि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का हिस्सा थे। जहां उन्होंने प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। टीम के लिए यह सीजन अच्छा तो नहीं रहा लेकिन कगिसो रबाडा की उम्दा गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने अपनी गेंदबाजी का कौशल दिखाते हुए क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता। बता दें कि प्रोटियाज ने अब तक कोई भी आईसीसी प्रतियोगिता नहीं जीती है। ऐसे में कगिसो रबाडा को अपने हमवतन से अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है।