साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कमान Rishabh Pant के हाथों में है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनों का टारगेट रखा। इसी कड़ी में टीम इंडिया की इनिंग के दौरान एक पल ऐसा आया जब ऋषभ पंत और अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा के बीच फैंस को टकराव देखने को मिला। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मजरा.....
Rishabh Pant को पंत ने लाइव मैच के दौरन दिया धक्का
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि टीम इंडिया की पारी के 14वें ओवर के दौरान क्रीज पर बल्लेबाजी श्रेयस अय्यर कर रहे थे और नॉन स्ट्राइक छोर पर टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूद थे, वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी कगिसो रबाडा करवा रहे थे। ओवर की पहली गेंद का जवाब श्रेयस ने हल्के हाथ से दिया, जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक रन बटोरना चाहते थे। लेकिन श्रेयस ने पंत को रन लेने से मना कर दिया।
Pant Survives Run Out #INDvsSA #TeamIndia #RishabhPant https://t.co/9dafCwjqly
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) June 9, 2022
इसी बीच रबाडा गेंद पकड़ने की कोशिश में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को धक्का दे बैठे, जिसके बाद पंत ने अपना बैलन्स खो दिया। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि रबाडा ने पंत को धक्का गलती से दिया था या जानबूझकर। साउथ अफ्रीका के फील्डर्स ने इसका फायदा उठान चाहा। फील्डर्स ने गेंद उठाकर तेजी से स्टंप पर मारने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा करने में पूरी तरह से नाकामयाब हो गए।
खराब थ्रो की वजह से गेंद स्टंप के पीछे खड़े फील्डर के सिर के ऊपर से निकल गई। तब तक ऋषभ पंत क्रीज़ पर पहुँचने में कामयाब हो गए और ऐसे ऋषभ पंत को इस मैच में एक जीवनदान मिल गया। बड़ी चूक से अफ्रीकी फील्डर हैरान रह गए। वहीं रबाडा गिरे हुए पंत को सांत्वना देने मैदान पर पहुंच गए। उन्होंने पंत से हाथ मिलाया और चले गए। पंत रबाडा का बिहेवीयर देखकर मुस्कराने लगे। उन्हें देखकर लगा कि वो कह रहे हो कि पहले गिरा दिया और अब माफी मांग रहे हैं।